Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTwo Fraudsters Arrested for Job Scam in Bank Recruitment

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर दबोचे

Bulandsehar News - फोटो---7नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर दबोचेनौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर दबोचेनौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 26 Aug 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर दबोचे

साइबर थाना पुलिस ने बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कॉल सेंटर चलाते हुए फर्जी सिम से कॉल कर बेरोजगारों को झांसे में लेकर ठगी को अंजाम दिया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, 14 मोबाइल फोन एवं अन्य सामान बरामद किया है। गिरोह के अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि 17 जुलाई 2025 को यमुनापुरम कालोनी निवासी आयुषी सिन्हा ने थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसमें वादिया ने बताया था कि उसके द्वारा बैंक में नौकरी हेतु आनलाईन आवेदन किया था। इसके बाद उसके पास एक कॉल आया और आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी के नाम पर अलग-अलग खातों में करीब 2,16,800 रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। साइबर थाना पुलिस ने जांच करते हुए एक सूचना के आधार पर आरोपी मनीष कुमार पुत्र शत्रुघन प्रसाद निवासी गांव बेतिया मनुवापुर जिला पश्चिमी चम्पारण(बिहार) व सचिन कुमार पुत्र हिम्मत सिंह निवासी सींघना कीथम थाना सिकंदराबाद(आगरा) को महाराणा प्रताप तिराहा निकट तहसील सदर के पास से दबोच लिया। आरोपियों के पास से दो लैपटाप, एक प्रिंटर, 12 कीपेड वाले मोबाइल और दो स्मार्ट फोन बरामद किए। एसपी क्राइम ने बताया कि पूछताछ कर दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है। इस गिरोह के कुछ अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। कॉल सेंटर चलाकर फर्जी सिम से कॉल करते थे आरोपी पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह अपने अन्य साथी बहाव आलम व इशुफ खान के साथ मिलकर कॉल सेंटर चलाते हैं। फर्जी सिम को कीपेड मोबाइल फोन में डालकर उससे कॉल करके बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर करा लिए जाते थे। बेरोजगार लोगों का डेटा ऑनलाइन जॉब पोर्टल आदि से खरीदकर झांसा देकर ठगी करते हैं।