ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरदो दिन पूर्व मरे किराना व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव

दो दिन पूर्व मरे किराना व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव

दो दिन पूर्व मरे किराना व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव

दो दिन पूर्व मरे किराना व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरThu, 11 Jun 2020 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर क्षेत्र के मोहल्ला शराबगीबड़ा निवासी किराना व्यापारी की मौत के बाद गुरुवार को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। किराना व्यापारी की 2 दिन पूर्व मेरठ उपचार को ले जाते समय मौत हो गई थी, जिसके बाद नगर में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7 पर पहुंच गया है।नगर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों तथा इससे मरने वालों की संख्या जनपद में सबसे अधिक पहुंच गई । कोरोना से संक्रमित लोगों का उपचार मेरठ और चिट्टा के अस्पतालों में चल रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार को नगर के मोहल्ला सराबगीबड़ा निवासी किराना व्यापारी गजेंद्र की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। एंबुलेंस उन्हें उपचार के लिए बुलंदशहर ले गई। हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया था। जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई। मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों को सैंपल लेकर शव सौंप दिया था। गुरुवार को आई रिपोर्ट में मृतक गजेंद्र में कोरोना संक्रमण आया। इसके बाद नगर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है और मोहल्ला सराबगीवाडा में कोरोना पॉजिटिव से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। एक ही मोहल्ले में 3 मौत होने से मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है।कोरोना पॉजिटिव से नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी दिनेश मित्तल, मोहल्ला मदन भट्ट निवासी व्यापारी मनोज गोयल ,मोहल्ला सराबगीबाड़ा निवासी कैलाश की मौत हो चुकी है। रविवार को नगर के मोहल्ला सलेमपुर रोड निवासी दुल्ला पुत्र कासिम की भी मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मंगलवार की सुबह नगर के मोहल्ला सराबगीबड़ा निवासी कपड़ा व्यापारी संजय जैन की उपचार के दौरान मेरठ में मौत हो गई। नगर के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी किराना व्यापारी विकास गुप्ता की पत्नी रेनू गुप्ता 35 वर्ष की बुधवार की सुबह मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें