अवैध रूप से संचालित पांच वाहन सीज
Bulandsehar News - शहर के भूड़ चौराहे पर परिवहन विभाग ने अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया कि दो ईको गाड़ियों को सीज किया गया और उन पर 39 हजार 750 का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा,...

शहर में भूड़ चौराहे पर परिवहन विभाग के अफसरों ने अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया कि भूड़ चौराहे पर दो ईको अवैध रूप से संचालित हो रहे थी। जिन्हें सीज करने की कार्रवाई की गई है। जिन पर 39 हजार 750 का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा टैक्स जमा न करने वाले तीन वाहनों को सीज किया गया है। जिन पर 71 हजार का जुर्माना लगाया है। इन सभी को सीज कर भूड़ चौकी में सुपुर्द किया गया है। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित, ओवरलोड, टैक्स बकाया, बिना परमिट आदि वाहनों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।