ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरस्कूल के निकट टूटे चबूतरे पर रखा ट्रांसफार्मर दे रहा हादसों को न्योता

स्कूल के निकट टूटे चबूतरे पर रखा ट्रांसफार्मर दे रहा हादसों को न्योता

नगर के जेवर रोड स्थित एक स्कूल के निकट टूटे चबूतरे पर ट्रांसफार्म रखा हुआ...

स्कूल के निकट टूटे चबूतरे पर रखा ट्रांसफार्मर दे रहा हादसों को न्योता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 25 May 2020 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के जेवर रोड स्थित एक स्कूल के निकट टूटे चबूतरे पर ट्रांसफार्म रखा हुआ है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। मामले में स्थानीय लोगों ने कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों से शिकायत की हुई है। बावजूद इसके अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है। खुर्जा खंड डिवीजन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्म रखे हुए हैं। जिनके आस-पास के क्षेत्रों की कई महीनों से कोई साफ-सफाई और देखभाल नहीं हुई है। ऐसा ही जेवर रोड स्थित एक स्कूल के निकट देखा जा सकता है। जहां एक टूटे चबूतरे पर टांसफार्म रखा हुआ है। इस चबूतरे की एक दीवार टूट गई है। साथ ही यह चबूतरा अंदर से खाली दिखाई पड़ता है। इसके टूटने से ट्रांसफार्म कभी भी गिर सकता है। जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। स्थानीय लोगों की मानें तो, टूटे चबूतरे की कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। बावजूद इसके अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।चबूतरे के टूटने से बड़ा हादसा हो सकता है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की हुई है। इसे जल्दी ही ठीक कराना चाहिए। ------विजय सोलंकी, निवासी न्यूशिवपुरी खुर्जाइस रास्ते से कई स्कूली बच्चों सहित हजारों लोगों का आना-जाना है। लोगों को जान का खतरा बना हुआ है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त चबूतरे को जल्दी ठीक कराना चाहिए। ------------ राजकुमार सिंह, दुकानदाक्षतिग्रस्त चबूतरे पर रखे ट्रांसफार्म के बारे में जानकारी नहीं थी। इसे जल्दी ही ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है। ----------महेश उपाध्याय, अधिशासी अभियंता खुर्जा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें