संदिग्ध परिस्थिति में किशोर की मौत, फंदे से लटका मिला शव
Bulandsehar News - खुर्जा क्षेत्र में मोहल्ला सराय नसरुल्ला निवासी चमन उर्फ पप्पू के 13 वर्षीय पुत्र रमन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर...

खुर्जा क्षेत्र के मोहल्ला सराय नसरुल्ला निवासी चमन उर्फ पप्पू इंवर्टर रिपेयर करने का कार्य करता है। शनिवार की शाम को वह इंवेटर ठीक करने के लिए गया था। इसी दौरान उसके 13 वर्षीय पुत्र रमन को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटका मिला। उस समय घर पर उसकी छोटी बहन थी। देर शाम वह शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे, तो इसी दौरान किसी ने फोन करके पुलिस को सूचित किया। जिस पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और गंदे नाले के निकट परिजनों को रोक लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या में किशोर द्वारा किसी बात से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करना सामने आया है। मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।