ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरभाजपा कार्यकर्ता को पीटने पर एसओ अगौता समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

भाजपा कार्यकर्ता को पीटने पर एसओ अगौता समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

एसएसपी ने भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई करने वाले अगौता थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया...

भाजपा कार्यकर्ता को पीटने पर एसओ अगौता समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 13 Oct 2019 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

एसएसपी ने भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई करने वाले अगौता थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। भाजपा कार्यकर्ता के संबंध वायरल वीडियो की एसपी सिटी से जांच कराने के बाद एसएसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है। एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है।गौरतलब है कि शनिवार रात को अगौता क्षेत्र के गांव तेजगढ़ी की मढैया निवासी लक्ष्मी प्रताप सिरोही पुत्र नैन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें लक्ष्मी प्रताप को चोट लगी हुई थी। इस वीडियो में लक्ष्मी प्रताप ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए अगौता थाना प्रभारी जयप्रकाश चौबे और उनके हमराह सिपाही राजीव चौहान एवं नितिन पर मारपीट का आरोप लगाया था। पिटाई से घायल होने के कारण लक्ष्मी प्रताप का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया था। उधर, मामले की जानकारी मिलने पर स्याना विधायक देवेंद्र लोधी ने जिला अस्पताल पहुंचकर पुलिस की कार्रवाई को अमानवीय करार दिया। भाजपा विधायक ने पूरे प्रकरण की शासन स्तर पर शिकायत करने और विधानसभा में मामला उठाने की भी चेतावनी देते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद वायरल वीडियो के संबंध में एसएसपी द्वारा एसपी सिटी से जांच रिपोर्ट मांगी गई। एसपी सिटी की प्रारंभिक जांच में अगौता थाना प्रभारी समेत तीनों पुलिसकर्मियों पर आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने अगौता थाना प्रभारी जयप्रकाश चौबे और उनके हमराह सिपाही राजीव चौहान एवं नितिन को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है।कोट---अगौता एसओ और अन्य दो पुलिसकर्मियों के अमानवीय व्यवहार से पुलिस बल की छवि धूमिल हुई है। इसके चलते तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।- संतोष कुमार सिंह, एसएसपी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें