ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरतीन तलाक प्रकरण में पति समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

तीन तलाक प्रकरण में पति समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

पहासू क्षेत्र की एक विवाहिता को चार बेटियां पैदा होने पर तीन तलाक देने के मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया...

तीन तलाक प्रकरण में पति समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 21 Jun 2019 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

पहासू क्षेत्र की एक विवाहिता को चार बेटियां पैदा होने पर तीन तलाक देने के मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहासू पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता को पुलिस ने जल्द जांच कर ससुरालीजनों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थाना क्षेत्र के गांव नगला सारंगपुर निवासी आशिया पुत्री स्व. शम्शुद्दीन की करीब 10 वर्ष पूर्व अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र के गांव रसैनी के अंसार अहमद से शादी हुई थी। आरोप है कि चार बेटियां पैदा होने पर आरोपी पति अंसार अहमद ने पत्नी के साथ मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद ससुरालीजनों ने भी उसे मारपीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पहासू थाना पुलिस ने पति, नंद, जेठ, जेठानी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि पीड़िता ने छर्रा थाने में शिकायत की थी, लेकिन थाना पुलिस ने पीड़िता को टरकाकर भगा दिया था। इसके बाद पीड़िता ने पहासू थाना पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मामले में उचित कदम उठाने की मांग की थी। फिलहाल, पहासू पुलिस ने छर्रा थाना पुलिस के सहयोग से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। पहासू पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।कोट---पति समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छर्रा थाना पुलिस की मदद से मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।- महेश राठौर, थानाध्यक्ष पहासू।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें