ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरगैस और विद्युत कनेक्शन वालों को नहीं मिलेगा कैरोसिन

गैस और विद्युत कनेक्शन वालों को नहीं मिलेगा कैरोसिन

यदि आपके पास एलपीजी गैस और विद्युत कनेक्शन है तो आपको राशन की दुकान से कैरोसिन ऑयल नहीं...

गैस और विद्युत कनेक्शन वालों को नहीं मिलेगा कैरोसिन
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 08 Sep 2019 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

यदि आपके पास एलपीजी गैस और विद्युत कनेक्शन है तो आपको राशन की दुकान से कैरोसिन ऑयल नहीं मिलेगा। शासन ने इस पर रोक लगा दी है। केवल गैस कनेक्शन है और विद्युत कनेक्शन नहीं है या विद्युत कनेक्शन है और गेस कनेक्शन नहीं है तो आपको राशन की दुकानों से कैरोसिन ऑयल मिलेगा। जिला पूर्ति अधिकारी केबी सिंह ने बताया कि खाद्य तथा रसद विभाग के आयुक्त की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। माह सितंबर में बांटे जाने वाले मिट्टी के तेल के संबंध में आदेश प्राप्त हुए हैं। पीएचएच/अन्त्योदय योजना के कार्ड धारक जिनके पास एलपीजी गैस कनेक्शन और विद्युत कनेक्शन दोनों हैं। ऐसे कार्डधारकों को अब मिट्टी का तेल वितरित नहीं किया जाएगा। अब केवल उन्हीं कार्ड धारकों को मिट्टी का तेल दिया जाएगा। जिनके पास एलपीजी गैस कनेक्शन या विद्युत कनेक्शन में से कोई एक हो या दोनों में से कोई भी न हो। ऐसे लोगों को पिछले माह की भांति ही निर्धारित दर/स्केल पर मिट्टी का तेल दिया जाएगा। पीएचएच योजना के कार्ड धारकों को एक लीटर तथा अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को 2 लीटर मिट्टी का तेल ई-पॉस मशीन के माध्यम से दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें