संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
नगर क्षेत्र के मोहल्ला सराय बेरुनी में एक 38 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो...

डिबाई। संवाददाता
नगर क्षेत्र के मोहल्ला सराय बेरुनी में एक 38 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। नगर के मोहल्ला सराय बेरूनी निवासी नत्थी पुत्र निरंजन 38 वर्ष रविवार सुबह अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की आएगी।
