परचून व्यापारी से रुपयों से भरा थैला छीनकर भागा बदमाश
सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र में दनकौर रोड पर दुकान बंद कर लौट रहे परचून व्यापारी से नकाबपोश बदमाश रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गया। थैले में...
सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र में दनकौर रोड पर दुकान बंद कर लौट रहे परचून व्यापारी से नकाबपोश बदमाश रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गया। थैले में 1.20 लाख नगद, दुकान की चाबी और मोबाइल था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला हरिशाह निवासी गिरीश कुमार गोयल की दनकौर रोड पर परचून की दुकान है। गुरुवार की रात गिरीश दुकान बंद कर थैला लेकर घर वापस लौट रहे थे। बताया जाता है इसी दौरान एक नकाबपोश युवक उनके पास आया और थैला छीनकर फरार हो गया। गिरीश ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे ।लेकिन जब तक आरोपी फरार हो चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी से पूछताछ की। कोतवाल रविरतन सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि वारदात स्थल से कोतवाली चंद कदम की दूरी पर स्थित है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।