नाबालिग ने थप्पड़ का बदला लेने को किया था बुजुर्ग का मर्डर
दनकौर कोतवाली के इसेपुर गांव में रक्षा मंत्रालय में तैनात अधिकारी के पिता की बहुचर्चित हत्या सिकंदराबाद निवासी नाबालिग ने थप्पड़ का बदला लेने को की...

दनकौर कोतवाली के इसेपुर गांव में रक्षा मंत्रालय में तैनात अधिकारी के पिता की बहुचर्चित हत्या सिकंदराबाद निवासी नाबालिग ने थप्पड़ का बदला लेने को की थी। 3 साल पूर्व उसके माता पिता की मृत्यु हो गई थी। वह बिलासपुर कस्बे में ढाई साल से अपने मौसा-मौसी और नानी के घर रह रहा था।पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय कक्षा 6 तक पढ़ा नाबालिग हत्यारा जंगल में तीतर पकड़ कर खाता था। तीतर जंगल में पकड़ने के दौरान टोकने और थप्पड़ मारने पर बुजुर्ग ईसेपुर निवासी बुजुर्ग राजेंद्र शर्मा की 22 मई की रात ट्यूबेल पर सोते समय हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे राकेश शर्मा ने इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना का नहीं अफसोसपुलिस द्वारा संरक्षण में लिए जाने पर आरोपी ने आसानी से अपना जुर्म कबूल कर लिया। केस की जांच करने वाले इंस्पेक्टर रजनेश तिवारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी को इस घटना का तनिक भी अफसोस और पछतावा नहीं था। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर उसने बड़ी आसानी से पूरी घटना का सच उगल दिया। कोट---हत्यारे की उम्र 17 वर्ष है। बिना मां बाप के वह बुरी संगत में रहकर तीतर का शिकार कर जंगल में घूमता था। पैसों के लालच में उसने बुजुर्ग की हत्या की है। उसे पुलिस संरक्षण में जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है।-राजेश कुमार सिंह, डीसीपी ग्रेटर नोएडा-
