ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर चहेते को बचाने को चौकी प्रभारी पर गिराई गाज

चहेते को बचाने को चौकी प्रभारी पर गिराई गाज

चहेते को बचाने को चौकी प्रभारी पर गिराई गाज

  चहेते को बचाने को चौकी प्रभारी पर गिराई गाज
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 03 Aug 2020 03:26 AM
ऐप पर पढ़ें

खुर्जा के अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई शुरू से ही लचर रही। छह दिन तक गुमराह होने के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा किया। इसके बाद लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। कारण बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी ने आरोपी से रोटी मंगाकर खाई थी, जबकि घटना वाले दिन चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ सलेमपुर दबिश में गया हुआ था। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि किस चहेते को बचाने के लिए चौकी प्रभारी को बलि का बकरा बनाया गया।गौरतलब है कि खुर्जा क्षेत्र से 25 जुलाई को अधिवक्ता एवं प्रापर्टी का व्यवसाय करने वाले धर्मेंद्र चौधरी लापता हो गए थे। पुलिस ने लावारिस हालत में मिली उनकी बाइक के आधार पर खबरा के जंगल में तलाश शुरू कराई। छह दिन तक पुलिस गुमराह होती रही। परिजनों से मिले सुराग के बाद पुलिस ने अधिवक्ता के दोस्त विक्की लाला और उसके दो नौकरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी दोस्त के टाइल्स गोदाम से अधिवक्ता का शव बरामद हो गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों को जानकारी मिली कि घटना वाली रात आरोपी विक्की लाला ने अपने नौकर से खाना मंगवाया था, जिसमें से कुछ रोटियां एवं सब्जी को पुलिस चौकी पर भिजवाया गया था। इसके बाद एसएसपी द्वारा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया गया। हालांकि पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा किसी को बचाने की कवायद भी नजर आ रही है। जिस तरह छह दिन तक पुलिस गुमराह होती रही, इसमें पुलिस की लचर कार्यप्रणाली का साफ पता चल रहा है। इसके अलावा घटना वाले दिन निलंबित चौकी प्रभारी कुछ पुलिसकर्मियों के साथ दबिश देने सलेमपुर गया हुआ था, जबकि उसकी चौकी पर दो अन्य उपनिरीक्षक एवं एक हैड मोहर्रिर मौजूद था। इस संबंध में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि चौकी प्रभारी को लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है।------------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें