ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर पीटकर मौत के घाट उतारने के बाद ट्रेक पर फेंका था शव

पीटकर मौत के घाट उतारने के बाद ट्रेक पर फेंका था शव

खुर्जा के चंद्रलोक कालोनी के पुष्पेंद्र की हत्या को किसी फिल्मी कहानी की तरह अंजाम दिया गया...

  पीटकर मौत के घाट उतारने के बाद ट्रेक पर फेंका था शव
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 24 May 2019 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

खुर्जा के चंद्रलोक कालोनी के पुष्पेंद्र की हत्या को किसी फिल्मी कहानी की तरह अंजाम दिया गया है। पुष्पेंद्र को दिल्ली से अगवा कर आरोपियों ने पहले खूब पिटाई करते हुए हाथ-पैर तोड़ दिए। पिटाई से मौत होने के बाद शव को अलीगढ़ में रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया गया। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है।शुक्रवार को एसपी देहात मनीष मिश्र ने पुष्पेंद्र हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फरवरी में मृतक पुष्पेंद्र उर्फ पूसा ने विकास शर्मा को जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिए थे, जिसके संबंध में खुर्जा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस को आरोपी की तलाश थी, लेकिन आरोपी का कहीं भी सुराग नहीं लगा। 23 मार्च को अलीगढ़ के चंडौस थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रेक पर एक शव बरामद हुआ। बाद में शव की शिनाख्त पुष्पेंद्र उर्फ पूसा के रूप में हुई। पुष्पेंद्र के पिता राजेंद्र ने छह आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी विकास शर्मा पुत्र मोहनलाल शर्मा निवासी जिम नई बस्ती खुर्जा नगर, आकाश उर्फ देवेश कुमार पुत्र शिवदत्त शर्मा निवासी गांव विचौला, अमन पुत्र बिजेंद्र निवासी मोहल्ला ककराला तथा अरविंद पुत्र सुरजीत निवासी बलराज अज्जूपुर निवासी पिसावा(अलीगढ़) को दबोच लिया। उनके पास से एक स्विफ्ट कार बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी विकास ने अपने ऊपर हुए हमले में पुष्पेंद्र को नामजद किया था, जिससे पुष्पेंद्र उससे रंजिश मानने लगा था। ऐसे में विकास को डर था कि कहीं पुष्पेंद्र उसे जान से न मार दे। इसके चलते उसने अपने साथियों के साथ पुष्पेंद्र की हत्या की योजना बनाई। विकास ने एक सूचना पर अपने साथी अमन, अरविंद व दो अन्य के साथ स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से दिल्ली जाकर पुष्पेंद्र को उठा लिया। पुष्पेंद्र की रास्ते में जमकर पिटाई करते हुए उसके हाथ-पैर तोड़ दिए गए। गाड़ी से खुर्जा आते समय एक बार फिर पुष्पेंद्र को होश आ गया था, जिसके बाद आरोपियों ने उसे फिर से बुरी तरह पीटा और उसकी मौत हो जाने पर शव को अलीगढ़ जनपद में थाना चंडौस के निकट किनुआ रेलवे ट्रेक पर डाल दिया था। सभी आरोपी ट्रेक के ईदगिर्द तब तक रहे, जब तक कि ट्रेन शव के ऊपर से गुजर नहीं गई थी, ताकि मर्डर हादसे में तब्दील हो जाए। कोतवाली पुलिस ने पूछताछ कर चारों आरोपियों का चालान कर दिया है।22 मार्च को कर दिया था मर्डर आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पुष्पेंद्र उर्फ पूसा को 22 मार्च को मौत के घाट उतार दिया था, जिसका शव चंडौस पुलिस को 23 मार्च को बरामद हुआ। शरीर पर पिटाई के निशान थे, जिसकी वजह से पूरे शरीर पर निशान थे। ट्रेन से कटने के कारण टुकड़ों बंटा शव चंडौस रेलवे ट्रेक पर शव फेंकने के बाद शव पर ट्रेन उतर गई थी। जिससे शव के कई टुकड़े हो गए थे। गर्दन में पर पीछे लहसुन का निशान होने के कारण ही परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली थी। -------------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें