ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरजेल में बंदियों को पढ़ाएंगे शिक्षक, शासन ने जारी किए आदेश

जेल में बंदियों को पढ़ाएंगे शिक्षक, शासन ने जारी किए आदेश

जिला कारागार में अनपढ़ कैदियों को शिक्षित करने के लिए शासन ने शिक्षकों को जेल में अटैच करने के आदेश दिए...

जेल में बंदियों को पढ़ाएंगे शिक्षक, शासन ने जारी किए आदेश
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 23 Mar 2019 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला कारागार में अनपढ़ कैदियों को शिक्षित करने के लिए शासन ने शिक्षकों को जेल में अटैच करने के आदेश दिए हैं। जिला कारागार में विभाग दो अनुदेशकों के सहारे कैदियों को शिक्षित कर रहा है। शासन से आदेश मिलने के बाद विभाग जेल में शिक्षकों को अटैच करने पर विचार कर रहा है। हालांकि अभी कारागार से भी विभाग को डिमांड नहीं मिल सकी है। इसके बाद ही विभाग शिक्षकों को अटैच करेगा। कारागार में अनपढ़ कैदियों को शिक्षित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को अटैच किया जाता है। जिला कारागार की बात करें तो यहां पर विभाग ने दो अनुदेशक जेल में अटैच कर रखे हैं और इनके द्वारा कैदियों को शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। मगर अब बेसिक शिक्षा विभाग के उप सचिव अनिल कुमार ने 30 जिलों के बीएसए को आदेश जारी कर जिला कारागार में शिक्षकों को अटैच करने के आदेश दिए हैं। इसमें बुलंदशहर जिले में भी यह आदेश भेजे गए हैं। बताया गया कि जेल में जो अनपढ़ कैदी हैं पहले उनकी संख्या एकत्र की जाए और फिर उसी के हिसाब से शिक्षकों का अटैचमेंट किया जाए। इसमें उन विद्यालयों के शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी जो जिला कारागार के पास बने हए होंगे। वही, विभाग की माने तो जिला कारागार में पहले से ही दो अनुदेशक लगा रखे हैं। शिक्षकों के अटैचमेंट के लिए जिला कारागार की तरफ से डिमांड भी की जाती है। बीएसए अम्बरीश कुमार ने बताया कि शासन के आदेश मिल गए हैं। यदि आवश्यकता पड़ी तो जेल में पुरूष शिक्षकों को अटैच कर दिया जाएगा। सचिव को भी इसकी रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें