Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTeachers Celebrate Holi Milan Ceremony at JS College with Colors and Cultural Values

शिक्षकों के होली मिलन समारोह में उड़े अबीर गुलाल

Bulandsehar News - सिकंदराबाद के जेएस कॉलेज में शिक्षकों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने होली के सामाजिक सद्भाव, भाईचारे और प्रेम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 13 March 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों के होली मिलन समारोह में उड़े अबीर गुलाल

सिकंदराबाद। जेएस कॉलेज में शिक्षकों द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए रंग और गुलाल लगाकर उत्सव की उमंग को साझा किया। शिक्षकों ने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे सामाजिक सद्भाव, भाईचारे और प्रेम का पर्व बताया। शिक्षकों ने होली के पारंपरिक और सांस्कृतिक मूल्यों से अवगत कराया। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी होली मिलन समारोह में जमकर अबीर और गुलाल उड़े। इस अवसर पर डॉ. गीता शेखावत, डॉअलका चौधरी, डॉ. मयंक सक्सेना, डॉ वरुण त्यागी, दीपक द्विवेदी, संगीता आर्य, अंजली सिंह, डॉ. श्वेता शर्मा, वातेश यादव,नीरज कुमार समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों ने आपसी सौहार्द और उल्लास के साथ होली की शुभकामनाएं देते हुए का भाईचारे संदेश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें