Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTeacher Transfers in Government Schools 66 Teachers Allocated to New Schools
दूसरे चरण में जिले से 66 शिक्षकों के हुए तबादले

दूसरे चरण में जिले से 66 शिक्षकों के हुए तबादले

संक्षेप: Bulandsehar News - -बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में समायोजन के बाद हो रहे तबादलेदूसरे चरण में जिले से 66 शिक्षकों के हुए तबादले दूसरे चरण में जिले से 66 शिक्षकों के हु

Mon, 11 Aug 2025 08:30 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहर
share Share
Follow Us on

परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के तबादले हो रहे हैं। दूसरे चरण में 66 शिक्षकों के तबादले के बाद उन्हें स्कूल आवंटित कर दिए हैं। शासन के आदेश पर समायोजन होने के बाद स्कूलों में शिक्षकों के तबादले हो रहे हैं। हालांकि अब लगभग सभी पदों पर शिक्षकों को समायोजित कर दिया है तो तबादले बंद हो जाएंगे। जिले में करीब 500 से अधिक शिक्षकों के तबादले हो चुके हैं। स्कूल आवंटन की प्रकि्रया पूरी होने के बाद बीएसए ने बेसिक शिक्षा सचिव को रिपोर्ट भेज दी है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के तबादले चल रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शासन ने शुरूआत में अंतरजनपदीय पारस्परिक तबाले किए तो इसमें जिले से करीब 400 शिक्षकों को उनके गृह जनपद भेजा गया था। इसके बाद पारस्परिक में ही एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में शिक्षकों के तबादले किए गए थे। विभाग द्वारा समायोजन के दौरान सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी गई और फिर छात्र संख्या के आधार पर कम स्कूलों में दूसरे शिक्षकों को भेजा गया था। इसमें करीब 300 से अधिक शिक्षकों को लाभ मिलास था। दूसरे चरण में अब 66 शिक्षकों के तबादले समायोजन नीति में एक में एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में किए हैं। जिले से 111 शिक्षकों ने तबादलों के लिए आवेदन किया था मगर इनमें 45 के आवेदन निरस्त हुए हैं। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि यह तबादले शिक्षकों की स्वेच्छा से हुए हैं। जिनके आवेदन निरस्त हुए हैं वह नियमों को पूरा नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तबादला प्रक्रिया को अब शासन स्तर से जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। विभाग की गाइड लाइन के अनुसार शिक्षकों के तबादले स्कूलों में किए गए हैं।