
महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर छात्राओं ने बनाए कार्ड
संक्षेप: Bulandsehar News - बीबीनगर के राजकीय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और शिक्षकों को आकर्षक कार्ड्स दिए। प्राचार्या डॉ. जीनत जैदी ने पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने...
बीबीनगर। राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं ने आकर्षक कार्ड्स बनाकर शिक्षकों को दिए। प्राचार्या डॉ. जीनत जैदी ने बताया कि बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा शिखा कुमारी को प्रथम पुरस्कार, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रिया गुप्ता को द्वितीय तथा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मोनिका को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे जीवन की हर उपलब्धि के पीछे हमारे शिक्षकों का योगदान छिपा होता है।
आज हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने शिक्षकों का सम्मान हमेशा बनाए रखेंगे और उनकी सीख को अपने जीवन में उतारकर एक आदर्श नागरिक बनेंगे। संचालन डॉ. राजेश कुमार ने किया। डॉ. अंजली गर्ग ने आभार प्रकट किया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




