Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTeacher s Day Celebration at Rajkiya Mahavidyalaya Students Showcase Talent and Respect for Educators
महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर छात्राओं ने बनाए कार्ड

महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर छात्राओं ने बनाए कार्ड

संक्षेप: Bulandsehar News - बीबीनगर के राजकीय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और शिक्षकों को आकर्षक कार्ड्स दिए। प्राचार्या डॉ. जीनत जैदी ने पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने...

Thu, 4 Sep 2025 05:52 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहर
share Share
Follow Us on

बीबीनगर। राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं ने आकर्षक कार्ड्स बनाकर शिक्षकों को दिए। प्राचार्या डॉ. जीनत जैदी ने बताया कि बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा शिखा कुमारी को प्रथम पुरस्कार, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रिया गुप्ता को द्वितीय तथा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मोनिका को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे जीवन की हर उपलब्धि के पीछे हमारे शिक्षकों का योगदान छिपा होता है।

आज हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने शिक्षकों का सम्मान हमेशा बनाए रखेंगे और उनकी सीख को अपने जीवन में उतारकर एक आदर्श नागरिक बनेंगे। संचालन डॉ. राजेश कुमार ने किया। डॉ. अंजली गर्ग ने आभार प्रकट किया।