ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरक्वारंटाइन सेंटर और हॉटस्पॉट में डीएम-एसएसपी का औचक निरीक्षण

क्वारंटाइन सेंटर और हॉटस्पॉट में डीएम-एसएसपी का औचक निरीक्षण

क्वारंटाइन सेंटर और हॉटस्पॉट में डीएम-एसएसपी का औचक निरीक्षण

क्वारंटाइन सेंटर और हॉटस्पॉट में डीएम-एसएसपी का औचक निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरThu, 04 Jun 2020 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम ने क्वारंटाइन सेंटर और हॉटस्पॉट क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से वार्ता की और उनकी समस्याओं का जल्द से निपटारा करने की बात कही है। बुधवार शाम को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह खुर्जा पहुंच गए। जहां सबसे पहले वह कालिंदी कुंज स्थित केडीए के आवासों पर पहुंचे। जहां पर पूर्व में प्रवासी मजदूरों समेत अन्य लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। लोगों के जाने के बाद केडीए द्वारा आवासों को पूरी तरह से दुरुस्त कराया गया। फिर से आवासों को क्वारंटाइन सेंटर के लिए दे दिया गया। जिस पर डीएम ने केडीए द्वारा आवासों में की गई व्यवस्था का जायजा लिया और सभी व्यवस्था दुरुस्त देखकर संतोष जाहिर किया। साथ ही कहा कि यहां पर 200 से अधिक लोगों को क्वारंटाइन किया जा सकता है। जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने पीली कोठी, पीरजादगान आदि हॉट स्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कहा कि हॉट स्पॉट क्षेत्र में रहने वालों को जरूरत के सामान घरों तक पहुंचाया जाए और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया। इसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशा प्रिया, सीओ सुरेश सिंह, कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह आदि रहे।------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें