ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरतोल न होने पर गन्ना किसानों ने लगाया जाम

तोल न होने पर गन्ना किसानों ने लगाया जाम

गन्ने की तौल बंद होने से बेहाल गाजीपुर क्रय केन्द्र से जुड़े किसानों का गुस्सा भड़क...

तोल न होने पर गन्ना किसानों ने लगाया जाम
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 20 Apr 2018 10:58 PM
ऐप पर पढ़ें

गन्ने की तौल बंद होने से बेहाल गाजीपुर क्रय केन्द्र से जुड़े किसानों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित किसानों ने सिकंदराबाद-गुलावठी मार्ग पर गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लगाकर जाम कर दिया। करीब तीन घंटे बाद प्रशासन के निर्देश पर मिल से पहुंचे तौल कर्मियों द्वारा गन्ने की तौल शुरू करने पर जाम खुलने से फंसे वाहन चालकों को राहत मिली।दस दिन से गुलावठी रोड स्थित गाजीपुर गांव में लगे ब्रजनाथपुर शुगर मिल के गन्ना क्रय केन्द्र पर तुलाई न होने से क्षुब्ध किसानों ने जमकर हंगामा किया। कई दिन से तोल की आस जगा रहे किसानों ने आक्रोश को लेकर गांव के मुख्य गेट पर सिकंदराबाद-गुलावठी रोड पर गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों को लगाकर शुक्रवार की सुबह दस बजे जाम लगा दिया। प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने के साथ मिल प्रबंधन को मौके पर बुलाने की मांग की। लेकिन अधिकारी डेढ घंटे बाद भी मौके पर न पहुंचे जहां वाहनों की कतारे दोनों लग गई और मुसाफिर बेहाल रहे, वहीं आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर धरना देकर बैठ गए। ब्लॉक में चल रहे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूरा अमला सिकंदराबाद में ही रहा। बाद में एसडीएम के निर्देश पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एसडीएम से वार्ता कराई। एसडीएम डॉ. शुभी सिंह काकन द्वारा दिए गए निर्देश पर मिल प्रबंधन हरकत में आया और आनन फानन में कर्मचारी तोल केन्द्र मौके पर पहुंचे। तौल प्रारंभ होने के बाद किसानों ने जाम खोला। ग्राम प्रधान अनुज यादव ने मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। शासन के निर्देश पर तोल हर रोज कराने की मांग की। मौके पर चिंटू यादव, सोनू, ललित शर्मा, मांगेराम शर्मा, दीपक वाल्मीकि, हरपाल शर्मा, रन्नी, नेपाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें