ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरभुगतान में फिसड्डी चीनी मिलों को गन्ना मंत्री की फटकार

भुगतान में फिसड्डी चीनी मिलों को गन्ना मंत्री की फटकार

भुगतान में फिसड्डी चीनी मिलों को गन्ना मंत्री की फटकार

भुगतान में फिसड्डी चीनी मिलों को गन्ना मंत्री की फटकार
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरThu, 24 Sep 2020 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। संवाददाता

किसानों का गन्ना भुगतान न करने पर प्रदेश के गन्ना कैबिनेट मंत्री हापुड़ जिले की दो और बुलंदशहर की वेव शुगर मिल के अफसरों को कड़ी फटकार लगाई है। तीनों चीनी मिलों पर करोड़ों रुपया बकाया चल रहा है। पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ना मंत्री ने भुगतान के लिए आदेश दिए हैं। गन्ना मंत्री की समीक्षा बैठक को लेकर विभागीय अफसरों में भी हड़कंप मचा रहा।

प्रदेश के गन्ना कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा गुरुवार सुबह बुलंदशहर पहुंचे। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में हापुड़ जिले की दि सिंभावली शुगर मिल, बृजनाथपुर चीनी मिल, बुलंदशहर की वेव शुगर मिल, अगौता की अनामिका शुगर मिल, अनूपशहर की दि सहकारी चीनी मिल और साबितगढ़ की त्रिवेणी तथा अमरोहा और चंदनपुर चीनी मिल के वर्ष 2019-20 के गन्ना भुगतान की समीक्षा की। इस दौरान गन्ना मंत्री ने कहा कि चीनी मिलों का द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान समय पर किया जाए, इसमें चीनी मिल किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते हैं। वेव, बृजनाथपुर और सिंभावली मिल द्वारा 50 फीसदी से कम भुगतान किए जाने पर गन्ना मंत्री ने मिल अफसरों को फटकार लगाई और पेराई सत्र शुरू होने से पहले भुगतान के आदेश दिए। उन्होंने चीनी मिलों में रखी चीनी के बारे में जानकारी ली। भुगतान न होने पर चीनी मिलों को नोटिस देने की कार्रवाई के बारे में डीसीओ से जानकारी ली। चीनी मिलों में नए पेराई सत्र 2020-21 के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली है। इस अवसर पर डीसीओ व चीनी मिलों के अफसर मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें