रैली निकालकर हर घर तिरंगा फहराने को किया जागरूक
क्षेत्र के चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय से मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। डा. एनके शर्मा ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई और तिरंगा के सम्मान की बात की। शाहपुर गांव में डोर-टू-डोर...
क्षेत्र के चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय से मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। कालेज के निदेशक डा. एनके शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस दौरान डा. एनके शर्मा ने कहा कि तिरंगा भारत की आन, बान और शान का प्रतीक है। हर किसी को तिरंगा का सम्मान करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. सतीश शर्मा के निर्देशन में तिरंगा यात्रा शाहपुर गांव में डोर-टू-डोर निकाली गई। गांव की गली, मोहल्ले और नुक्कड़ों पर छात्र-छात्राओं ने नारे और स्लोगन बोलकर घर-घर तिरंगा फहराने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। इसमें डा. अश्वनी सिंह, डा. प्रमोद कुमार, डा. नरेंद्र सिंह, अंकित चौहान, डा. विनोद भारद्वाज, डा. जसवंत सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।