बच्चों ने रैली निकालकर दिया गंगा स्वच्छता का संदेश
Bulandsehar News - बीके पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गंगा स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली फुब्बारा चौक से गंगा तट तक गई, जहां विद्यार्थियों ने कूड़ा एकत्र कर पालिका के डस्टबिन में डाला। श्रद्धालुओं...

शुक्रवार को बीके पब्लिक स्कूल जहांगीराबाद के विद्यार्थियों ने फुब्बारा चौक से गंगा तट तक गंगा स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली निकालकर गंगा की स्वच्छता व निर्मलता बनाए रखने का संदेश दिया। गंगा तट पहुंचकर परशुराम घाट पर लगभग चार दर्जन विद्यार्थियों द्वारा कूड़ा कचरा एकत्र कर पालिका के डस्टबिन में डाला गया। इस मौके पर गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया, कि वे गंगा की स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान देते हुए किसी भी प्रकार का कचरा गंगा में ना डालें। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने गंगा की स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। नमामि गंगे फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष कंचन राजपूत, कांग्रेस की महिला विंग जिलाध्यक्ष प्रज्ञा गौड़, प्रधान राय सिंह, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव, सलाम खां, अनम मुस्कान, हुवा खान, प्रज्ञा गौड़, प्रदीप शर्मा, तनिष्का चौधरी, अजब, मुकेश, सोनू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।