एलडीएवी के छात्रों ने किया परमाणु विद्युत केंद्र का भ्रमण
Bulandsehar News - एलडीएवी इंटर कॉलेज के 55 विद्यार्थियों ने नरौरा परमाणु केंद्र का भ्रमण किया। वहां विद्युत केंद्र के अधिकारियों ने उन्हें परमाणु से बिजली बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्या शशि...

एलडीएवी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने नरौरा परमाणु केंद्र का भौगोलिक, शैक्षणिक भ्रमण कर परमाणु ग्रह में विद्युत बनने की प्रक्रिया की जानकारी ली। एलडीएवी इंटर कॉलेज द्वारा भौगोलिक शैक्षणिक के अंतर्गत कक्षा 12 के 55 विद्यार्थियों का दल बस द्वारा नरौरा परमाणु केंद्र पहुंचा। जहां विद्युत केंद्र के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को विद्युत केंद्र में परमाणु से बिजली बनने की प्रक्रिया को विस्तार से जानकारी दी कि परमाणु विद्युत गृह से रेडियो धर्मिता का खतरा नहीं है। अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए विद्युत केंद्र पूरी तरह से सुरक्षित है। प्रधानाचार्या शशि बाला पंत ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव प्राप्त होता है। इससे जानकारी में वृद्धि होती है। भूगोल के प्रवक्ता अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण स्थानों, संस्थानों, केंद्रों का भ्रमण कर भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व राष्ट्रीय महत्व की जानकारी प्राप्त कराई जाती है। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, सतीश कुमार, राकेश कुमार आदि अध्यापक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।