Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsStrict Action Against Stubble Burning Fines Imposed and Monitoring Teams Deployed

पराली को लेकर प्रशासन सख्त, लगेगा जुर्माना

संक्षेप: Bulandsehar News - जनपद में पराली जलाने पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की तैयारी की है। विभिन्न ब्लॉकों में निगरानी टीम गठित की गई है और अब तक 10,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता...

Wed, 15 Oct 2025 07:29 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहर
share Share
Follow Us on
पराली को लेकर प्रशासन सख्त, लगेगा जुर्माना

जनपद में पराली जलाने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। पराली जलाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी ब्लॉकों पर टीम गठित की गई है। अब तक दस हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। गौरतलब है कि खेतों में पराली जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश शासन की ओर से जारी किए गए हैं। पराली जलाने पर 2500 से 15000 तक जुर्माना वसूले जाने के निर्देश दिए गए हैं। सेटेलाइट के माध्यम से भी पराली जलाने वाली घटनाओं पर नजर रखी जा रही है। दरअसल, पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है और जनस्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है।

इसलिए किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के वैकल्पिक उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। दो एकड़ से कम क्षेत्र पर 2500 रुपये, दो से पांच एकड़ तक 5000 रुपये और पांच एकड़ से अधिक पर 15000 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। विभागीय टीम रखेगी नजर शासन की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि राजस्व, पुलिस, कृषि, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभागों के जनपद, तहसील, विकासखंड व क्षेत्रीय कर्मियों के माध्यम से फसल कटने के समय निगरानी करते हुए, फसल अवषेश जलाने की घटनाओं को शून्य करना है। यदि कोई कृषक फसल अवषेश जलाता हुआ पाया जाता है तो मौके पर उसको रोकना तथा उस पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति की धनराषि अधिरोपित करते हुए कार्रवाई की जाए। पराली जलाने से पर्यावरण पदूषण में होती ही वृद्धि पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है और जनस्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। इसलिए किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के वैकल्पिक उपायों के प्रति जागरूक किया जाए। सेटेलाइट के माध्यम से पराली जलाने की घटनाओं की लगातार निगरानी जाएगी। कोट ---- पराली जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ब्लॉक स्तर पर टीम गठित कर दी गई हैं। जहां से भी सूचना मिलती है तत्काल कार्रवाई की जाएगी। किसानों से भी अपील है कि वह खेतों में पराली न जलाएं। -अभिषेक कुमार सिंह, एडीएम फाइनेंस