Stamp Theft Cases Surge in Bulandshahr Investigation Underway गजब! बैनामा सड़क किनारे का, स्टांप ड्यूटी कृषि भूमि की, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsStamp Theft Cases Surge in Bulandshahr Investigation Underway

गजब! बैनामा सड़क किनारे का, स्टांप ड्यूटी कृषि भूमि की

Bulandsehar News - बुलंदशहर में स्टांप चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक युवक ने कृषि भूमि के रूप में दिखाकर बैनामा कराया। जांच में मामला उजागर हुआ और अधिकारी गंभीरता से जांच कर रहे हैं। आईजी स्टांप ने कहा कि स्टांप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 11 Sep 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
गजब! बैनामा सड़क किनारे का, स्टांप ड्यूटी कृषि भूमि की

बुलंदशहर, संवाददाता। जिले में स्टांप चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन इस तरह के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। अब एक और मामला खुर्जा तहसील के गांव मंसूरपुर का सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने बैनामा सड़क के किनारे का दिखाया और स्टांप ड्यूटी कृषि भूमि की दिखाकर बैनामा अपने नाम करा लिया। विभागीय अधिकारियों की जांच में अब मामले का खुलासा हुआ खलबली मच गई। तहसील खुर्जा के गांव मंसूरपुर निवासी एक युवक ने तीन माह पहले सात वीघा जमीन का बैनामा अपने ही गांव के एक व्यक्ति से अपने नाम कराया।

स्टांप शुल्क कम देना पड़े इसलिए जमीन को कृषि भूमि का दिखाकर बैनामा करा लिया। तहसील स्तर के अधिकारियों की जांच में मामला पकड़ा गया। अब विभाग की तरफ से पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। इसमें तहसील स्तर के अधिकारियों को भी लगाया गया है। आईजी स्टांप संत कुमार रावत ने बताया कि स्टांप चोरी के मामलों पर लगातार विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। स्टांप चोरी कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। अगर किसी ने स्टांप चोरी करने की कोशिश भी की तो उसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।