ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरगरीब कल्याण दिवस पर लगाए स्टॉल, प्रमाण पत्र बांटे

गरीब कल्याण दिवस पर लगाए स्टॉल, प्रमाण पत्र बांटे

ब्लॉक पर शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह में गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, खाद्य विभाग आदि...

गरीब कल्याण दिवस पर लगाए स्टॉल, प्रमाण पत्र बांटे
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 25 Sep 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

खुर्जा। संवाददाता

ब्लॉक पर शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह में गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, खाद्य विभाग आदि द्वारा स्टॉल लगाए गए।

शनिवार को विकास खंड खुर्जा और अरनिया में राष्ट्रीय पोषण माह में गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ व्लॉक प्रमुख मोनिका सिंह ने किया। बीडीओ रामकुमार शर्मा ने बताया कि गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को प्रधानमंत्री आवास, वृद्वा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, राशन कार्ड ,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा और खाद्य विभाग द्वारा स्टाल लगाए कर लोगों के फार्म भरे गए और जानकारी दी गई। इसके बाद मोनिका सिंह ने स्टाल लगाने वालों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

बाल विकास परियोजना अधिकारी किरन ने बताया कि कार्यक्रम में लोगों को सरकार की चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। अरनिया वलॉक पर व्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान रामकुमार शर्मा, एडीओ रमेश चंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, राजू त्यागी, गजेन्द्र सिंह, लोकेश कुमार,अखलाक अंसारी आदि मौजूद रहे।

-------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें