ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर कुछ बेवजह घूम रहे, कुछ जरूरत में भी नहीं निकलते

कुछ बेवजह घूम रहे, कुछ जरूरत में भी नहीं निकलते

कोरोना संक्रमण के बढ़ने से जहां मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं, वहीं हॉट स्पॉट क्षेत्रों में लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा...

 कुछ बेवजह घूम रहे, कुछ जरूरत में भी नहीं निकलते
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 28 Apr 2020 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण के बढ़ने से जहां मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं, वहीं हॉट स्पॉट क्षेत्रों में लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सिकंदराबाद, शिकारपुर हॉटस्पॉट के कुछ क्षेत्रों में लोग दवा के लिए भी घर से नहीं निकल रहे, जबकि कुछ बेवजह घूम रहे हैं। हालांकि मेडिकल स्टोरों पर दवाएं पर्याप्त मात्रा में दवाओं का स्टॉक है, मगर सील हुए इलाकों में कुछ लोगों को नहीं मिल पा रही हैं। इन क्षेत्रों में किसी को निकलने की इजाजत नहीं है। घर से निकलने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान की टीम द्वारा पड़ताल की गई।बूरा बाजार : समय 9:00 बजेयहां किराना स्टोर समेत कई दुकानें खुली हुई थीं। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोग दुकानों से खरीदारी कर रही थी। पुलिस लगातार गश्त कर रही थी। बिना वजह घूमने वाले कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई। वहीं दुकानदारों को दूरी बनाकर सामान बेचने की सख्त हिदायत पुलिस ने दी। यहां सामान लेने पहुंचे लोगों में सिर्फ कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा हो रही थी।साठा, राधानगर, कसाईबाड़ा : समय 09:30 बजेबेरिकेडिंग लगाकर पुलिस कड़ी निगरानी कर रही थी। राधानगर में लोग दहशत में नजर आ रहे थे। पड़ोसी के संक्रमण होने पर लोगों को खतरा बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा था। पहले जो लोग लॉकडाउन को लेकर तंज कस रहे थे, वहीं लोग लॉकडाउन को बढ़ाने की चर्चा करते दिखाई दिए। लोगों का कहना था, कि चाहे कितना भी समय लगे, लेकिन कोरोना पूरी तरह खत्म होना ही चाहिए।शिकारपुर : 11:30 बजेशिकारपुर में लोगों को दवा के साथ सब्जियों के न मिलने की शिकायत थी। प्रशासन की ओर से होम डिलीवरी के सभी इंतजाम किये जा रहे थे, लेकिन लोगों के मुताबिक नाकाफी साबित हो रहे थे। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, मगर लोग लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे थे। पुलिस भी सख्त थी।सिकंदराबाद, वीरखेड़ा : समय 1:30 बजेहॉट स्पॉट घोषित होने के बाद से ही सील होने के कारण ग्रामीण परेशान नजर आ रहे थे। कुछ ग्रामीण दवाओं को लेकर अपना दर्द बयां कर रहे थे, तो किसी को फसलों की चिंता सता रही थी। लॉकडाउन का पालन करते हुए फिर भी लोग घरों में कैद थे। सभी की जुबां पर बस एक ही बात थी, कि गांव की सील खुल जाए। तो राहत मिले।जहांगीराबाद : समय 2:20 बजेसंक्रमितों की संख्या बढ़ने से लोग परेशान थे। गलियों में हर तरफ सिर्फ सन्नाटा पसरा हुआ था। पुलिस की सख्ती के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे थे। वहीं डीएम ने भी बिना वजह घूमने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिये थे। इन्हीं निर्देशों को पुलिसकर्मी व अन्य अधिकारी फॉलो कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें