ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरनहीं मान रहे दुकानदार, अब तक 311 पर मुकदमा

नहीं मान रहे दुकानदार, अब तक 311 पर मुकदमा

लॉकडाउन के बावजूद कुछ दुकानदार नहीं मान रहे हैं। जिलेभर में अब तक 311 मामले दर्ज कराए जा चुके...

नहीं मान रहे दुकानदार, अब तक 311 पर मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 03 Apr 2020 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के बावजूद कुछ दुकानदार नहीं मान रहे हैं। जिलेभर में अब तक 311 मामले दर्ज कराए जा चुके हैं। शुक्रवार को भी 16 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इन मुकदमों में 613 आरोपियों को नामजद किया गया है।24 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया। इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानें खोली जा रही हैं। शुक्रवार को भी जिला पुलिस द्वारा 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की गई। अब तक कुल 311 मामले दर्ज कराए जा चुके हैं, जिसमें 613 लोगों को नामजद किया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 2963 वाहनों का एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया है। अब तक 4.30 लाख रुपये शमन शुल्क वसूला गया है। 192 वाहनों को सीज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिले में विभिन्न चौराहों एवं मार्गों पर 110 बैरियर लगाए गए हैं, जबकि आक्समिक सेवाओं के लिए 2919 वाहन परमिट किए गए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें