जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरैना में एक सिरफिरे युवक ने गांव में ही एक घर में घुसकर एक युवती को गोली से उड़ा दिया। युवती की हत्या करने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार कुरैना निवासी योगेश (47) पुत्र सोहनपाल का काफी समय से गांव की ही डौली शर्मा (25) पुत्री हरिश्चंद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार की सुबह अचानक हाथ में पिस्टल लेकर डौली के घर जा पहुंचा और उसे गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उसने भी दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद पूरे गांव में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पुलिस को तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। कोतवाल विवेक शर्मा ने बताया कि प्रेम प्रसंग में ही घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।