ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरतब्लीगी इज्तमा में शामिल हुए लोगों की तलाश

तब्लीगी इज्तमा में शामिल हुए लोगों की तलाश

दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज में कोरोना वायरस के संदिग्धों के मिलने के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज में कोरोना वायरस के संदिग्धों के मिलने के बाद जिला प्रशासन...

तब्लीगी इज्तमा में शामिल हुए लोगों की तलाश
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरWed, 01 Apr 2020 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज में कोरोना वायरस के संदिग्धों के मिलने के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। बाहर से आने वाली जमातों पर नजर रखी जा रही है। स्याना में आई 18 जमातों को मस्जिदों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा शिकारपुर में भी एक जमात ठहरी हुई है। बुगरासी क्षेत्र में भी 37 तब्लीगी अलग-अलग घरों में जमाती आईसोलेट किए गए हैं।कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश लॉकडाउन है। लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। इसके बाद भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दिल्ली स्थित मरकज में 200 लोग संदिग्ध पाए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है। इसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। जिला मजिस्ट्रेट की ओर से एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कोरोना वायरस की संवदेनशीलता को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि माह मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तब्लीगी इज्तमा में शामिल हुए लोगों की सूचना कंट्रोल रूम पर दें। कोरोना मेडिकल कंट्रोल रूम का नंबर 7839791647 है। जिला मजिस्ट्रेट ने लोगों से सहयोग की अपील की है। जिले की बात करें तो स्याना में 18 जमात विभिन्न स्थानों पर रुकी हैं, जबकि शिकारपुर में एक जमात है।कोट---कहीं पर भी जमात आई हुई तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन में दें। सूचना नहीं देने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन की टीम पैनी नजर रखे हुए है।-रविन्द्र कुमार, डीएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें