स्कूलों में धूमधाम से मनाया होली पर्व, उड़े अबीर-गुलाल
Bulandsehar News - बुलंदशहर के स्कूलों में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। विद्यालय के अधिकारियों ने होली का महत्व बताया और एकता व भाईचारे के...

बुलंदशहर। जिले भर के स्कूलों में बुधवार को होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई। आजाद पब्लिक स्कूल में होली पर्व धूमधाम से मना। छोटे-छोटे बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खूब मस्ती की। विद्यालय के चेयरमैन वासिक आजाद, प्रेसीडेंट शारिक आजाद व प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को होली पर्व का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि हम सभी होली को एकता व भाईचारे के साथ मनाएं। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। नगर के खुर्जा रोड स्थित सेंट आरजे स्कूल में होली पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक नंद कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद छात्रों ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। निदेशक अभिषेक पचौरी व सौरभ पचौरी ने छात्रों को होली का महत्व बताया। प्रधानाचार्य एसपी ओझा, कोर्डिनेटर अर्पित अग्रवाल, रेखा शर्मा, डा. इकबाल खान सहित अन्य मौजूद रहे।
-----
आपसी सदभाव की सीख देता है होली पर्व: एसएसपी
मामन रोड स्थित संत मोहन बाबा की तप स्थली पर निर्मित श्रीविष्णु चैतन्य वृध्दाश्रम में बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एसएसपी श्लोक कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और होली पर्व को सदभाव से मनाने के लिए कहा। नगर के गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सिध्दाश्रम श्रीमोहन कुटी न्यास के कोषाध्यक्ष दुष्यन्त उपाध्याय एडवोकेट, कमल किशोर अग्रवाल एडवोकेट ने एसएसपी का स्वागत किया। वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के वरिष्ठ प्रतिनिधि अशोक कुमार गर्ग युग प्रहरी ने होली पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम, स्नेह,आत्मीयता को बढ़ाने और आपसी मन मुटाव को समाप्त करने का संदेश देता है। अनिल कुमार गर्ग, हरि अंगिरा,राजेन्द्र अग्रवाल, विजय गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।