School Holidays Announced Basic Education Department Orders Closure from December 31 2024 to January 14 2025 बेसिक स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSchool Holidays Announced Basic Education Department Orders Closure from December 31 2024 to January 14 2025

बेसिक स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

Bulandsehar News - बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक अवकाश की घोषणा की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल 15 जनवरी को समय पर खुलेंगे। शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 30 Dec 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on
बेसिक स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शासन के आदेश पर बीएसए ने 31 दिसंबर 2024 से लेकर 14 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस अवधि में स्कूल पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि बेसिक स्कूलों में शासन के आदेश पर यह अवकाश घोषित किया गया है। 15 जनवरी को स्कूल यथावत समय पर खुलेंगे। स्कूलों को बंद करने से पहले शिक्षक सभी कक्षों की जांच कर लें कि कोई बच्चा या फिर पशु-पक्षी व जानवर कमरों में बंद न रह जाए। यदि स्कूल बंद होने के बाद कोई ऐसा मामला सामने आता है तो संबंधित स्कूल के पूरे स्टाफ के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। इसकें अलावा विद्यालय में रखे सामान एलईडी, टीवी, प्रोजेक्टर, टैबलेट व फर्नीचर और खाद्य सामग्री की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रखें। उन्होंने बताया कि शीतकालीन अवकाश शासन की अवकाश तालिका के अनुसार स्कूलों में किया गया है। शिक्षकों को अवकाश के दौरान जो निर्देश दिए गए हैं उनका व अवश्य पालन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।