रोटरी क्लब सिटी ने किया शिक्षकों का सम्मान
Bulandsehar News - रोटरी क्लब सिटी ने सोमवार को बुलंदशहर के चमेली देवी कन्या विद्या मंदिर स्कूल में शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ रोटेरियन राजीव अग्रवाल ने शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला। असिस्टेंट...

रोटरी क्लब सिटी ने किया शिक्षकों का सम्मान बुलंदशहर, संवाददाता। रोटरी क्लब सिटी द्वारा सोमवार को नगर के चमेली देवी कन्या विद्या मंदिर स्कूल में सम्मानित किया गया। प्रबंधक अनिल महेश्वरी एवं कोषाध्यक्ष सुशील कुमार कंसल ने रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का स्वागत किया। वरिष्ठ रोटेरियन कार्यकारिणी सदस्य राजीव अग्रवाल ने कहा कि गुरु का दर्जा सबसे बड़ा इसलिए दिया है कि वह हमारे जीवन की दशा और दिशा दोनों तय करते हैं। हम उनके बताए मार्ग पर चलकर सफलता के हर मुकाम को हासिल कर सकते हैं। असिस्टेंट गवर्नर लवकेश गुप्ता द्वारा स्कूल के दो बच्चों के लिए साल भर की फीस दी गई।
प्रदीप अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, सचिव अर्जित गर्ग, सुमित मित्तल, अजय कंसल, आयुष बंसल, शिवम अग्रवाल, शिखर अग्रवाल, दिव्यांशु कंसल व शुभम अग्रवाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




