ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरहाईवे पर अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पलटी, 51 यात्री घायल

हाईवे पर अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पलटी, 51 यात्री घायल

थाना क्षेत्र के गांव अलावा रहीमपुर मोड़ के पास मंगलवार को बुलंदशहर डिपो की हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस सामने से आ रही प्राईवेट बस को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 51 यात्री...

हाईवे पर अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पलटी, 51 यात्री घायल
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरWed, 23 Aug 2017 12:47 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के गांव अलावा रहीमपुर मोड़ के पास मंगलवार को बुलंदशहर डिपो की हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस सामने से आ रही प्राईवेट बस को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 51 यात्री घायल हो गये। एक दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आने के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार करके छुट्टी दे दी गई। एआरएम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। बुलंदशहर डिपो की एक रोडवेज बस मंगलवार को औरंगाबाद से होती हुई हल्द्वानी जा रही थी। जिसमें करीब 51 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुलंदशहर-औरंगाबाद-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे स्टेट स्थित गांव अलावा रहीमपुर के पास स्याना की ओर से आ रही प्राईवेट बस को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पलट गई। जिसमें सवार यात्री अमरदेव, लवकुश, मोहित, राजबीरी, नीतू, ममता, खैराती, मकसूद, तौफीक, अल्लामहर, विनोद, अभिषेक, परवीन, साधना, समेत सभी यात्रियों को मामूली चोटें आई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे लखावटी चौकी प्रभारी भूपेन्द्रनाथ यादव ने पुलिसकर्मियों से रोडवेज बस के शीशे तुड़वाकर सभी यात्रियों को बाहर निकलवाया और उन्हें डायल 100 की गाड़ी से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार कर उन्हें तत्काल छुट्टी दे दी। उधर, हादसे की सूचना पर एआरएम घटना स्थल का मौका मुआयना किया। हादसे की नहीं दी तहरीरऔरंगाबाद थाना के एसआई भूपेन्द्रनाथ ने बताया कि किसी भी घायल की तरफ से तहरीर न मिलने के कारण मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें