बोले बुलंदशहर : साठा का जगह-जगह सीवर लाइन के टूटने से झेल रहा है दिक्कत
Bulandsehar News - साठा क्षेत्र के लोग चूहों, बंदरों और कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। सीवर लाइनें टूटने से चूहों का प्रकोप बढ़ गया है। गलियों की खराब स्थिति और सफाई व्यवस्था की कमी से भी लोग असुविधा का सामना कर रहे...

शहर की पुरानी आबादी में शुमार साठा क्षेत्र कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहा है। मोहल्ले में सीवर लाइन बिछाई गई, लेकिन वर्तमान में यह जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो रही है। इन लाइनों में चूहों ने अपना ठिकाना बना लिया है। पूरे साठा क्षेत्र में चूहों के आंतक से लोग परेशान है। इसके अलावा इस क्षेत्र की कई गलियों की हालत इतनी खराब है कि जगह-जगह से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। चूहों के बिल बनाने की वजह से नालियों में मिट्टी जमा रहती है। ऐसे में समय से नालियों की सफाई भी नहीं हो पाती है। जिस कारण मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बुलंदशहर नगर पालिका के वार्ड-22 में साठा क्षेत्र आता है। इसकी आबादी तीन हजार से अधिक है। शहर की पुरानी आबादी होने के कारण यहां पर विकास होने की उम्मीद लोगों को जागी थी, लेकिन अभी धरातल में कोई काम होता यहां पर दिखाई नहीं दे रहा। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यूं तो साठा की मुख्य सड़क ठीक बनी हुई है, लेकिन अधिकांश गलियों की हालत इतनी खराब है कि इन पर पैदल चलना भी मुश्किल है। जगह-जगह सड़क जर्जर हालत में पड़ी है। नगर पालिका के अधिकारियों से कई बार गलियों की सड़क बनवाने की मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक सड़क बनाने का काम शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले में जल्द से जल्द सड़क बन जाएगी तो काफी हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा। नगर पालिका के अधिकारियों को मोहल्ले के लोगों की समस्या की तरफ ध्यान देना चाहिए। सड़क बनने के साथ-साथ मोहल्ले में नालियों का भी निर्माण हो। ताकि बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव से लोगों को राहत मिल सके। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि वर्तमान में भी कई गलियां ऐसी है, जिसमें जरा सी देर पानी खुला रह जाएगा तो उनमें जलभराव हो जाएगा। इससे कई गलियों में रहने वाले लोगों को असुविधा होती है। कम से कम नगर पालिका के अधिकारियों को इस समस्या का तो समाधान करना ही चाहिए।
बंदरों और कुत्तों के आतंक से परेशान है लोग : मोहल्ले के लोगों ने बताया कि साठा क्षेत्र में कुत्तों और बंदरों का बहुत आतंक है। बंदरों का खतरा इस कदर है कि लोग अपने मकानों की छत पर कपड़े तक नहीं सुखाते। कई बार मोहल्ले के लोगों पर बंदरों का झुंड हमला कर चुका है। उसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। घरों में मौजूद छोटे-छोटे बच्चों को अकेले घर से बाहर नहीं भेजा जाता। क्योंकि पता नहीं कब बंदरों का झुंड उन पर हमला ना कर दें। नगर पालिका के अधिकारियों को कम से कम इस समस्या का तो समाधान अवश्य करना चाहिए। क्योंकि बंदरों कब हमला कर जाए यह किसी को पता नहीं।
---------
सीवर कनेक्शन में चूहों ने बना लिया ठिकाना
मोहल्ले के पूर्व सभासद और अधिवक्ता मनमोहन यादव ने बताया कि नगर पालिका ने लोगों को राहत देने के लिए सीवर लाइन बिछाई थी। वर्तमान में मोहल्ले में जगह-जगह सीवर लाइन टूट गई है। जिसमें चूहों ने अपने ठिकाने बना लिए हैं। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साठा क्षेत्र में शायद ही ऐसा कोई घर होगा, जहां पर मोटे-मोटे चूहे ना हो। चूहे सीवर लाइन के माध्यम से घरों में पहुंच रहे हैं। जिस वजह से घर में रखा दैनिक प्रयोग में आने वाले सामान को चट कर रहे हैं। कम से कम नगर पालिका के अधिकारियों को इस समस्या का समाधान करना चाहिए। ताकि लोगों को फायदा हो।
--------
गलियों में नहीं लगे हैं विद्युत पोल
मोहल्ले के रहने वाले शकील अहमद ने बताया कि साठा क्षेत्र की कई गलियों में विद्युत पोल तक नहीं लगे हैं। पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने कुछ समय पले तारों को बदलने का काम किया था। अस्थाई रूप से लोहे के गाटर लगाकर उस पर से तार बिछा दिए गए। ऐसे में हादसों का खतरा बन गया है। क्योंकि मकानों में छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं। अब गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में लोग अपनी-अपनी छतों पर भी टहलने का काम करेंगे। कम से कम पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को गलियों में विद्युत पोल लगाकर तारों को बिछाने का काम करना चाहिए था। ताकि लोगों को असुविधा ना हो। चीकू वाली गली में भी कोई खंभा नहीं लगा है।
---------
साफ-सफाई की व्यवस्था भी है चौपट
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि संकरी गलियों में चूहों का आंतक होने के साथ-साथ पूरे साठा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट पड़ी है। नालियों में चूहों के बिल की मिट्टी निकलती रहती है। कुछ लोग अपने घरों के बाहर साफ-सफाई खुद ही कर रहे हैं। नगर पालिका के अधिकारियों को कम से शहर की साफ-सफाई पर तो ध्यान देना ही चाहिए। ताकि लोगों को असुविधा ना हो। कहने को तो पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ-सफाई पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन साठा क्षेत्र में बहुत ही कम सफाई कर्मचारी साफ-सफाई करने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोगों को काफी असुविधा हो रही है।
---------
मोहल्ले के लोगों का दर्द
कई गलियों में सड़क नहीं बन सकी है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका के अधिकारियों से कई बार सड़क बनवाने की गुहार लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
-मनमोहन यादव एडवोकेट
बंदरों और कुत्तों की समस्या से लोग परेशान है। नगर पालिका के अधिकारियों को जल्द से जल्द अभियान संचालित कर लोगों को राहत देने का काम करना चाहिए।
-शकील अहमद
गलियों में अस्थाई रूप से लोहे के गाटरों पर विद्युत तार खींच दिए गए हैं। कम से कम गलियों में विद्युत पोल तो पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को लगाने चाहिए।
-सोनू सैफी
सीवरर लाइन में चूहों ने अपना ठिकाना बना लिया है। घरों में चूहों का प्रकोप है। आए दिन चूहे सामान को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है।
-इंतजार
मोहल्ले में बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। नगर पालिका के अधिकारियों को इस समस्या का समाधान खोजना चाहिए।
-वेदप्रकाश सैनी
सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा रही है। ऐसे में लोगों को काफी असुविधा हो रही है। नगर पालिका के अधिकारियों को साठा क्षेत्र की तरफ ध्यान देना चाहिए।
-पीयूष शर्मा
साठा क्षेत्र की गलियों की स्थिति ठीक नहीं है। क्योंकि जगह-जगह से सड़क जर्जर हालत में हो गई है। नगर पालिका के अधिकारियों को सड़क बनाने की तरफ ध्यान देना चाहिए।
-दीपक वर्मा
बंदरों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। स्थिति इतनी खराब है कि घरों की महिलाएं बंदरों की वजह से घरों की छतों पर कपड़े नहीं सूखा रही। नगर पालिका के अधिकारियों को इस समस्या की तरफ ध्यान देना चाहिए।
-मेहराज
नगर पालिका के अधिकारियों को सीवर लाइन की तरफ ध्यान देना चाहिए। क्योंकि सीवर लाइन के ठीक होने से मोहल्ले के लोगों को काफी राहत मिल जाएगी।
-शानू
मोहल्ले में सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जाए। ताकि मोहल्ले की साफ-सफाई बेहतर हो सके। इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी।
-महबूब खान
गलियों में जगह-जगह सड़क उखड़ चुकी है। नगर पालिका के अधिकारियों को कम से कम इन गलियों में मरम्मत कार्य तो कराना ही चाहिए। ताकि लोगों को असुविधा ना हो।
-त्रिलोकी अग्रवाल
साठा क्षेत्र से गुजर रहे नालों की कई महीनों से सफाई नहीं हुई है। जिस वजह से नालों में जगह-जगह गंदगी जमा है। नगर पालिका के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
-निखिल अग्रवाल
---------------
सुझाव:
1.गलियों का निर्माण कराकर लोगों को दी जाए राहत।
2.चूहों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए।
3.बंदरों और कुत्तों को पकड़ने का जल्द चले अभियान।
4.सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नियमित जाए कर्मचारी।
5.गलियों में विद्युत लगाकर लोगों को दी जा सकती है राहत।
शिकायत:
1.मोहल्ले की गलियों को बनाने का काम कब होगा शुरू।
2.चूहों की समस्या के लिए क्या बनाई जा रही योजना।
3.बंदरों और कुत्तों से निजात के लिए क्या है प्लानिंग।
4.सफाई व्यवस्था को ठीक करन के लिए क्या है योजना।
5.गलियों में विद्युत पोल लगाने का काम कब होगा शुरू।
----------
कोट:
साठा क्षेत्र के लोगों की जो-जो समस्याएं हैं। उन्हें जल्द ही दूर कराने का प्रयास किया जाएगा। नगर पालिका के अधिकारियों को मौके पर भेज निरीक्षण करा रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। उसके बाद सभी समस्याओं का धीरे-धीरे समाधान होगा।
-दीप्ति मित्तल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बुलंदशहर
-----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।