ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरनिलंबित मुख्य अग्निशमन अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

निलंबित मुख्य अग्निशमन अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

जिले में करीब दो साल पहले तैनात रहे मुख्य अग्निशमन अधिकारी के खिलाफ नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया...

निलंबित मुख्य अग्निशमन अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 31 May 2019 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में करीब दो साल पहले तैनात रहे मुख्य अग्निशमन अधिकारी के खिलाफ नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी मोहम्मद शाहिद पर एनओसी देने के नाम पर लोगों से रिश्वत वसूलने के आरोप लगे थे, जिसमें उन्हें उसी दौरान निलंबित कर दिया गया था।गौरतलब है कि करीब दो साल पहले मई 2017 में व्यापारी वर्ग के जितेंद्र कुमार गौड़, निशेंद्र सिंह, संदीप कुमार आदि ने तत्कालीन मुख्य अग्निशमन अधिकारी मोहम्मद शाहिद पर एनओसी के नाम पर हजारों रुपये रिश्वत मांगने और जबरन रुपये वसूलने का आरोप लगाया था। पीड़ित लोगों द्वारा पुलिस अधिकारियों को चार वीडियो सीडी भी उपलब्ध कराई गईं, जिसमें रिश्वत मांगने संबंधी आरोपों की पुष्टि हो रही थी। शासनस्तर से उसी दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी मोहम्मद शाहिद को निलंबित कर दिया गया था। प्राप्त वीडियो को जिला प्रशासन द्वारा एफएसएल जांच को भेजा गया था, जबकि आरोपों की जांच एसपी सिटी और एसपी क्राइम द्वारा की गई। प्रारंभिक जांच में आरोप सत्य पाए गए। उधर, एफएसएल जांच में वीडियो की सत्यता की पुष्टि हो गई। इसके बाद अब नगर कोतवाली में तत्कालीन मुख्य अग्निशमन अधिकारी मोहम्मद शाहिद के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएसपी एन.कोलांचि ने बताया कि मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें