ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरओरिजिनल पुर्जे निकालकर नकली पुर्जे लगाए, रिपोर्ट दर्ज

ओरिजिनल पुर्जे निकालकर नकली पुर्जे लगाए, रिपोर्ट दर्ज

एक कंपनी के टेक्नीशियन ने गांवों में दुग्ध किसानों के यहां लगी मशीनों से ओरिजिनल पुर्जे निकालकर उनकी जगह नकली पुर्जे लगा...

ओरिजिनल पुर्जे निकालकर नकली पुर्जे लगाए, रिपोर्ट दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 06 Jul 2021 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

गुलावठी। संवाददाता

एक कंपनी के टेक्नीशियन ने गांवों में दुग्ध किसानों के यहां लगी मशीनों से ओरिजिनल पुर्जे निकालकर उनकी जगह नकली पुर्जे लगा दिए। जिससे कंपनी को लाखों रुपये का नुक्सान हुआ। कंपनी के अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वीआरएस फूडस लिमिटेड कंपनी के दुग्ध संग्रह विभाग के रवीश कुमार ने गुलावठी थाने में दर्ज कराई है कि ग्राम चचोई निवासी आकाश टेक्नीशियन के पद पर कंपनी में कार्यरत है। आकाश मशीनों के मेंटीनेंस का कार्य करता है। रवीश के मुताबिक कंपनी ने दूध संग्रह के लिए किसानों के यहां मशीनें लगा रखी है। इन मशीनों से आकाश ने ओरिजिनल पुर्जे निकाल लिए तथा उनकी जगह नकली पुर्जे लगा दिए। आकाश ने 80 मशीनों से 45 पीसीबी एवं 40 यूएसबी निकालकर बेच दी। जिससे कंपनी को करीब पन्द्रह लाख रुपये का भारी नुक्सान पहुंचा। आरोपी से जब इस बारे में पूछा तो उसने उन्हें धमकी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें