ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरनशे में विवाद होने पर रनवीर को दोस्तों ने ही नहर में दे दिया था धक्का

नशे में विवाद होने पर रनवीर को दोस्तों ने ही नहर में दे दिया था धक्का

नशे में विवाद होने पर रनवीर को दोस्तों ने ही नहर में दे दिया था धक्का

नशे में विवाद होने पर रनवीर को दोस्तों ने ही नहर में दे दिया था धक्का
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 05 Jul 2020 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलसूरी निवासी रनवीर की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया। दोस्तों ने ही शराब पीने के बाद हुए विवाद में मृतक को नहर में धक्का दे दिया था। जिससे रनवीर की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। मामले में मृतक के पुत्र ने गांव निवासी तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि बुलंदशहर वलीपुरा नहर में एक जुलाई को एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था। शव की पहचान सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव बिलसूरी निवासी रनवीर पुत्र महावीर के रूप में हुई थी। परिजनों ने रनवीर की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 29 जून की सुबह 11बजे गांव निवासी सुनील, सुशील तथा महीपाल घर पर आए थे और उसके पिता को अपने साथ कार में बुलाकर ले गए। वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने गांव निवासियों ने पूछताछ की थी। बताया कि वे सही उत्तर नहीं दे पाए। मृतक के पुत्र राहुल ने अपने रिश्तेदारों और परिजनों के साथ अपने पिता की तलाश शुरू कर दी थी । लेकिन उनका कोई सुराग नही मिला था। एक जुलाई को राहुल ने अपने पिता की गुमशुदगी की सूचना चौकी को दी। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक वलीपुरा नहर में मिला है । जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शव की शिनाख्त अपने पिता के रूप में की। आरोप लगाया कि गांव निवासी सुनील पुत्र चतर सिंह, महिपाल पुत्र सुखवीर और सुशील पुत्र किरण ने उसके पिता की हत्या की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो आरोपी सुनील और महीपाल को सुखपालपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रनवीर को वे शराब पिलाने के लिए बुलंदशहर नहर पर ले गए थे। वापस लौटने पर रनवीर ने अपनी शर्ट और पर्स नहर पर ही रह जाना बताया । जिसके बाद आरोपी रनवीर के साथ दोबारा नहर पर पहुंचे इसी दौरान आरोपियों और मृतक के बीच विवाद हो गया। जिसके चलते आरोपियो ंने रनवीर को नहर में धक्का दे दिया। जिससे रनवीर की पानी में डूबने से मौत हो गई। जिसका खुलासा पोस्टमाटर्म रिपोर्ट में हुआ। पुलिस ने सुनील और महीपाल को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने कार और मृतक की शर्ट पर्स व अन्य कागजात भी बरामद की लिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें