ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहररमशा सैफी निबंध प्रतियोगिता में अव्वल

रमशा सैफी निबंध प्रतियोगिता में अव्वल

मुकुंद स्वरूप शिक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बीबीसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रमशा सैफी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है...

रमशा सैफी निबंध प्रतियोगिता में अव्वल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 01 Feb 2021 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

सिकंदराबाद। संवाददाता

मुकुंद स्वरूप शिक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बीबीसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रमशा सैफी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।

वही दूसरे स्थान पर दयावती दीवान सिंह स्कूल के दीपक गोयल तथा तीसरे स्थान पर एमएस इंटर कॉलेज के हारिश रहे। सभी विजेताओं को अतिथियों ने नगद, शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को कमलेश भटनागर की 11 वीं पुण्यतिथि पर मुकुंद स्वरूप शिक्षा समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति द्वारा कमलेश भटनागर पब्लिक लाइब्रेरी का संचालन किया जाता है। हर वर्ष एक फरवरी को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें नगर व क्षेत्र के स्कूल -कॉलेजों के बच्चे भाग लेते हैं। इस वर्ष करीब 300 बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायक मंडल ने बीबीसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रमशा को प्रथम, दीवान सिंह स्कूल के दीपक गोयल को द्वितीय और एम एस इंटर कॉलेज के हारिश को तीसरे स्थान पर चुना। अतिथियों ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी ,सर्टिफिकेट और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शुभारंभ अतिथि भूलेराम,बाबू बुद्धदेव ने कमलेश भटनागर के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। समिति के सचिव नितिन भटनागर ने लाइब्रेरी में मिलने वाली सभी सुविधाओं पर प्रकाश डाला। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ,जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में डॉ सपना उपरेती, डॉ राज कुमार सिंह, राजेश्वर प्रसाद जैन, नीलम द्विवेदी डॉ लोकेश कुमार, शकील अहमद इश्तियाक अहमद ,महादेव प्रसाद द्विवेदी, एजाज सभासद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय स्वरूप राही ने किया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े