ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरगन्ना पर्ची न मिलने पर रालोद ने सहकारी समिति कार्यालय पर जड़ा ताला

गन्ना पर्ची न मिलने पर रालोद ने सहकारी समिति कार्यालय पर जड़ा ताला

किसानों को समय से गन्ना पर्ची न मिलने पर शुक्रवार रालोद कार्यकर्ताओं ने गन्ना सहकारी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया और ताला डाल...

गन्ना पर्ची न मिलने पर रालोद ने सहकारी समिति कार्यालय पर जड़ा ताला
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 16 Feb 2018 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

किसानों को समय से गन्ना पर्ची न मिलने पर शुक्रवार रालोद कार्यकर्ताओं ने गन्ना सहकारी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया और ताला डाल दिया। आरोप है कि किसानों से अवैध वसूली कर गन्ना पर्ची दी जा रही हैं। गुस्साए रालोद कार्यकर्ता कार्यालय पर ही धरना देकर बैठकर गए। बाद में मौके पर पहुंचे अफसरों के समझाने पर उन्होंने कार्यालय का ताला खोला। बता दें कि कुछ गांवों कि किसानों को अभी तक पर्ची नहीं मिली है। जिसके चलते अभी तक किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा हुआ है। जिस पर शुक्रवार को गुस्साए रालोद कार्यकर्ता रालोद युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव डा. कुंवरवीर सिंह के नेतृत्व में एकत्र होकर सहकारी समिति कार्यालय पर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान महासचिव ने कहा कि कार्यालय में भ्रष्टाचार जोरों पर है उन्होंने कहा कि बंचावली, सुल्तानपुर, कोंदू, निठारी, बराल सहित अन्य गांवों के किसानों की गन्ना पर्ची अभी तक नहीं मिली हैं। जिसके चलते उनका गन्ना अभी खेतों में खड़ा हुआ है। जबकि जिन किसानों की पर्ची का समय नहीं हुआ हैं वहां किसानों को पर्चियां जारी कर दी गई हैं। गुस्साए रालोद कार्यकर्ताओं ने सहकारी समिति के कार्यालय पर ताला जड़ दिया और वहीं धरना देकर बैठ गए। रालोद युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुशील गुर्जर ने कहा कि अगर किसानों को समय से गन्ना पर्चीं नहीं दी गई तो वह उग्र धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। कार्यकर्ताओं ने करीब एक घंटे तक कार्यालय पर हंगामा किया काफी समझाने के बाद उनका गुस्सा शांत हो सका। इस अवसर पर लोकेंद्र, सोनू, अखिलेश, रवि, सुधीर, ललित, विशाल, रविंद्र, रिंकी, बंटी, शिवकुमार, विकास, राजेश, अंकुश व राजकुमार अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें