ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरसिरौरा पहुंचा रालोद का प्रतिनिधिमंडल

सिरौरा पहुंचा रालोद का प्रतिनिधिमंडल

अनूपशहर के गांव सिरौरा में 12 वर्ष की विकलांग बच्ची की निर्मम हत्या के बाद रालोद का एक प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा। पीड़ित परिवार को सांत्वना...

सिरौरा पहुंचा रालोद का प्रतिनिधिमंडल
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरWed, 03 Mar 2021 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। संवाददाता

अनूपशहर के गांव सिरौरा में 12 वर्ष की विकलांग बच्ची की निर्मम हत्या के बाद रालोद का एक प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा। पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक दिलनवाज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने मृतक बच्ची के पिता से और उसके परिवार जनों से मिलकर उन्हें धैर्य बंधाया और उन्हें हर संभव राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से सहयोग देने का वादा किया। जिला अध्यक्ष अरुण चौधरी ने कहा कि सरकार चाहे केंद्र की हो या प्रदेश की वह कमजोर है। अपराधी सरेआम अपराध कर रहे हैं। इसका एक सीधा जीता जागता उदाहरण है कि अपराध करने के बाद यहां से निकल गया। पूर्व विधायक दिलनवाज खान ने कहा कि सभी किसान मजदूर जाति के लोग हैं और वहां पर सरकार का कोई भी ध्यान नहीं है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि अनूपशहर में एक विशेष जाति को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल में अरुण चौधरी, दिलनवाज खान, योगेंद्र सिंह लोधी, जावेद मियां, ओमवीर सिंह मलिक आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें