ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरजिले में बारिश से गहराया बिजली संकट

जिले में बारिश से गहराया बिजली संकट

बारिश के बाद जिले में बिजली संकट गहरा गया है।

जिले में बारिश से गहराया बिजली संकट
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 25 Sep 2018 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बारिश के बाद जिले में बिजली संकट गहरा गया है। भूड़ क्षेत्र से जुडे़ करीब 12 गांवों में दो दिन से सप्लाई बाधित है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं शहर में भी कई क्षेत्रों में रातभर अंधेरा छाया रहा। हालांकि पावर कॉरपोरेशन के अफसर कर्मचारी लाइनों को दुरूस्त करने में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली।भूड़ क्षेत्र से जुड़े ढकौली, मालागढ़ ताजपुर, नंगला, अख्त्यारपुर आदि गांवों में सोमवार करीब 10 बजे से बाधित हुई सप्लाई मंगलवार शाम तक भी सुचारू नहीं हो सकी। पावर कॉरपोरेशन के एक्सईएन ने इन क्षेत्रों में बिजली न आने का कारण 11केवीए की लाइन को गिरना बताया। वहीं सुनारों वाली गली में भी रातभर अंधेरा छाया रहा। स्थानीय लोग एकत्रित होकर बिजलीघर पहुंचे, लेकिन सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी। जिसके कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश के कारण जगह-जगह फाल्ट होने इस समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि पावर कॉरपोरेशन के अफसर-कर्मचारी लाइनों को दुरूस्त करने में जुटे रहे, लेकिन मंगलवार देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी। उपभोक्ताओं में बिजली न आने के कारण पावर कॉरपोरेशन के खिलाफ आक्रोश पनपता रहा। बारिश के कारण बिजली व्यवस्था सबसे पहले प्रभावित होती है। बरसात के मौसम में उपभोक्ताओं की मुसीबत बनी रहती है।11 केवीए की लाइन गिरने के कारण समस्या हुई है। लाइन को दुरूस्त कर सप्लाई को सुचारू कराया जा रहा है। - शैलेन्द्र गौतम, एक्सईएन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें