ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरउपेक्षा का आरोप लगाते हुए और विधायक के विरुद्ध

उपेक्षा का आरोप लगाते हुए और विधायक के विरुद्ध

जंक्शन मार्ग स्थित गांव मदनपुर के निकट किसानों ने क्षेत्रीय विधायक तथा गौतमबुद्ध नगर सांसद पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन...

उपेक्षा का आरोप लगाते हुए और विधायक के विरुद्ध
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 08 Oct 2019 11:37 PM
ऐप पर पढ़ें

जंक्शन मार्ग स्थित गांव मदनपुर के निकट किसानों ने क्षेत्रीय विधायक तथा गौतमबुद्ध नगर सांसद पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। रेलवे डेडीकेट फ्रेट कॉरीडोर के लिए अधिग्रहित भूमि पर उचित मुआवजे की मांग को लेकर काफी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर सांसद डा. महेश शर्मा, क्षेत्रीय विधायक विजेंद्र सिंह जाहिदपुर, फिरोजपुर, अहरौली, औरंगा, भादवा समेत कई गांवों की पद यात्रा पर निकले थे। इस दौरान गांव मदनपुर के किसानों को सांसद, विधायक के आने की खबर मिली तो उन्होंने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों का आरोप है कि वह काफी समय से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं, लेकिन सांसद व विधायक उनकी समस्या का समाधान नहीं निकलवा रहे हैं, जबकि नोएडा के किसानों को डीएफसी ने अच्छा मुआवजा वितरित किया है। प्रदर्शन करने वालों में धर्मवीर शर्मा, रमेश चौधरी, विजेंद्र, नरेश शर्मा, बब्बन चौधरी, निहाल सिंह, राम स्वरूप, रामप्रसाद, जगदीश सिंह, सुर्यवीर सिंह, ब्रजमोहन सिंह, रूपदत्त शर्मा आदि मौजूद रहे। इस मामले में सांसद डा. महेश शर्मा से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। हमारे खिलाफ कोई नारेबाजी नहीं हुई है और न ही हम लोग धरना स्थल पर गए थे। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई गांवों में पद यात्रा पर निकले थे।- विजेंद्र सिंह, विधायक खुर्जा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें