संपत्ति के विवाद में बेटे ने पिता को पीटा, वीडियो वायरल
Bulandsehar News - जहांगीराबाद में संपत्ति विवाद के चलते बेटों ने अपने पिता के साथ मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित पिता...

जहांगीराबाद में संपत्ति विवाद में बेटों द्वारा पिता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पुलिस ने बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर ठकुरान का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में युवक अपने पिता के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। पीड़ित के बेटे ने अपने दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अमित पुत्र मुकेश और रिंकू पुत्र मुकेश निवासी किशनपुर ठकुरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
संपत्ति के विवाद में मारपीट हुई है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




