ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरसीबीसीआईडी पर बढ़ रहा नार्को टेस्ट के लिए दवाब

सीबीसीआईडी पर बढ़ रहा नार्को टेस्ट के लिए दवाब

बुलंदशहर के बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की हत्या के मामले में दोनों ही पक्ष नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार...

सीबीसीआईडी पर बढ़ रहा नार्को टेस्ट के लिए दवाब
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 14 Mar 2020 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर के बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की हत्या के मामले में दोनों ही पक्ष नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। ऐसे में सीबीसीआईडी पर नार्को टेस्ट कराने का दबाव बढ़ रहा है। हालांकि सीबीसीआईडी अधिकारी मामले में पूरे सबूत होने का दावा कर रहे हैं।गौरतलब है कि 9 अक्तूबर 2018 की रात को पूर्व विधायक हाजी अलीम की मोहल्ला सरायधारी स्थित उनके आवास पर बैडरूम में गोली लगने से मौत हुई थी। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें नगर पुलिस ने फोरेंसिक जांच रिपोर्ट के आधार पर घटना को सुसाइड मानते हुए केस को फाइनल रिपोर्ट लगाकर बंद कर दिया। मृतक के पुत्र अनस की ही अपील पर शासनस्तर से मामले की सीबीसीआईडी जांच शुरू हुई। सीबीसीआईडी ने 12 मार्च 2020 को पुत्र अनस को हत्यारोपी करार देते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीबीसीआईडी की मानें तो आरोपी अनस ने एक पुलिसकर्मी और नौकर के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। मामले में कुछ संदिग्धों की भूमिका की जांच चल रही है। सीबीसीआईडी की थ्यौरी को आरोपी अनस और उसके भाई दानिश आदि ने नकारते हुए नार्को टेस्ट की मांग की है। उधर, हाजी अलीम हत्याकांड में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले उनके छोटे भाई हाजी यूनुस ने भी किसी भी जांच से गुजरने से इंकार नहीं किया है। ऐसे में सीबीसीआईडी पर दवाब बढ़ गया है कि वह केस की तह तक पहुंचने के लिए नार्को टेस्ट कराए। सीबीसीआईडी ने किसी भी संदिग्ध का नार्को टेस्ट नहीं कराया है। अब नार्को टेस्ट कराने के लिए सीजेएम कोर्ट में आवेदन करना होगा।संदिग्धों की अनुमति से ही हो सकेगा नार्को टेस्टनार्को टेस्ट कराने के लिए किसी भी संदिग्ध की अनुमति लेनी जरूरी है। संदिग्ध की सहमति के बाद ही सीजेएम कोर्ट में आवेदन होगा। सीजेएम कोर्ट से आदेश मिलने के बाद एजेंसी की ओर से गुजरात लैब से तारीख ली जाएगी। संदिग्धों को गुजरात लैब ले जाकर वहां नार्को टेस्ट कराया जा सकेगा। नार्को टेस्ट में एक प्रश्नावली तैयार रहेगी, जिसके आधार पर संदिग्धों से पूछताछ होगी।कोट---हाजी अलीम हत्याकांड में सीबीसीआईडी की जांच में कई सबूत सामने आए हैं। कोर्ट के समक्ष सारे सबूत रखे जाएंगे। अगर जरूरी हुआ तो नार्को टेस्ट भी कराया जाएगा।- सुनील त्यागी, सीबीसीआइडी के विवेचक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें