ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जिले में शांतिपूर्वक अदा हुई जुमे की नमाज, अलर्ट रहा पुलिस प्रशासन

जिले में शांतिपूर्वक अदा हुई जुमे की नमाज, अलर्ट रहा पुलिस प्रशासन

तमाम तरह की शंका और आशंकाओं को दरकिनार करते हुए बुलंदशहरवासियों ने शांति और सौहार्द्र की मिसाल पेश की...

  जिले में शांतिपूर्वक अदा हुई जुमे की नमाज, अलर्ट रहा पुलिस प्रशासन
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 28 Feb 2020 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

तमाम तरह की शंका और आशंकाओं को दरकिनार करते हुए बुलंदशहरवासियों ने शांति और सौहार्द्र की मिसाल पेश की है। शुक्रवार को जुमे की नमाज जिलेभर में शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई। शहर काजी जैनुल आबदीन ने मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआ कराई। आईजी ज्योति नारायण सहित डीएम-एसएसपी लगातार नजर बनाए रहे। ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। शांतिपूर्ण नमाज अदा होने पर पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सीएए को लेकर विरोध-प्रदर्शन की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर रखा था। जिले को 2 जोन, 7 सेक्टर और 9 सब सेक्टर में बांटकर शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए किलेबंदी की गई। आईजी ज्योति नारायण ने अति संवेदनशील माने जाने वाले ऊपरकोट क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम रविन्द्र कुमार, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बुलंदशहर नगर, खुर्जा और सिकंदराबाद का दौरा कर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। 20 दिसंबर को ऊपरकोट में हो चुका है बवालअफसरों की सर्वाधिक नजरें ऊपरकोट पर लगी हुई थीं। ऊपरकोट क्षेत्र में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद सीएए को लेकर हिंसा भड़क गई थी। इसमें कोतवाल देहात की टाटा सूमो गाड़ी समेत दो वाहनों को आग लगा दी गई थी। इसलिए सुबह से ही एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव पुलिस और पीएसी के साथ ऊपरकोट कोतवाली में डेरा डाले रहे। जनपद में पूर्ण शांति है। सभी जगह जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।-रविन्द्र कुमार, डीएम माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और खुफिया तंत्र अराजक तत्वों पर नजर रखे हुए है। फिलहाल शांति एवं कानून व्यवस्था बेहतर है। -संतोष कुमार सिंह, एसएसपी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें