ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरमंदिर परिसर में हुई नमाज, कायम की मिसाल

मंदिर परिसर में हुई नमाज, कायम की मिसाल

आपसी सौहार्द की नई इबारत लिखकर बुलंदशहर में हिंदू मुस्लिम एकता की नई मिसाल कायम की...

आपसी सौहार्द की नई इबारत लिखकर बुलंदशहर में हिंदू मुस्लिम एकता की नई मिसाल कायम की...
1/ 2आपसी सौहार्द की नई इबारत लिखकर बुलंदशहर में हिंदू मुस्लिम एकता की नई मिसाल कायम की...
आपसी सौहार्द की नई इबारत लिखकर बुलंदशहर में हिंदू मुस्लिम एकता की नई मिसाल कायम की...
2/ 2आपसी सौहार्द की नई इबारत लिखकर बुलंदशहर में हिंदू मुस्लिम एकता की नई मिसाल कायम की...
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 02 Dec 2018 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सियासत को लहू पीने की लत है, वरना मुल्क में सब खैरियत है... किसी शायर की यह पंक्तियां हिंदू-मुस्लिमों के बीच फूट डालने वाले नेताओं पर सटीक बैठती हैं। आज भी हिन्दू मुस्लिम एकता देश में कायम है, जिसका प्रमाण जैनपुर के बाशिंदों ने दिया है। यहां के लोग हिंदू मुस्लिमों के बीच भेदभाव नहीं मानते हैं। दरियापुर में चल रहे इज्तमा में रविवार को जैनपुरवासियों ने आपसी सौहार्द की नई इबारत लिखकर बुलंदशहर में हिंदू मुस्लिम एकता की नई मिसाल कायम की है। इज्तमा में आ रहे लोगों के लिए जैनपुरवासियों ने प्राचीन शिव मंदिर परिसर में जौहर की नमाज अदा कराने व्यवस्था कराई। मुस्लिम भाईयों को नमाज के दौरान कोई परेशानी न हो इसके लिए उनका पूरा ख्याल रखा गया। नमाज के बाद सभी को जलपान कराकर उन्हें इज्तमा के लिए खुशी-खुशी रवाना किया। बता दें कि नगर के दरियापुर में तीन दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तमा चल रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से इज्तमा में लोग पहुंच रहे हैं। इसके अलावा आस-पास के गांवों के लोग भी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व अपने-अपने वाहनों से इज्तमा में शरीक हो रहे हैं। इज्तमा में शामिल होने के लिए रविवार को मेरठ-हापुड़ की तरफ से काफी लोग आ रहे थे। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जैनपुर के पास जाम में काफी लोग फंसे हुए थे और उसी दौरान जौहर की नमाज का वक्त हो गया। बताया गया कि कुछ लोगों ने सड़क स्थित शिव मंदिर के बाहर नमाज पढ़नी शुरू कर दी थी। जैनपुर के ग्रामीणों ने जब मुस्लिम भाईयों को सड़क पर नमाज अदा करते देखा तो उन्होंने मुस्लिम भाईयों को प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में नमाज पढ़ने के लिए कहा। हिंदू भाईयों का सहयोग मिलने के बाद करीब 150 मुस्लिम भाईयों ने वुजू करके मंदिर प्रांगण में जौहर की नमाज अदा की। नमाज के दौरान मुस्लिम भाईयों को कोई परेशानी न हो काफी हिंदू भाई मंदिर प्रांगण के बाहर ही खड़े रहे और शांतिपूर्वक नमाज अदा कराने में सहयोग किया। प्राचीन शिव मंदिर में नमाज अदा कराकर जैनपुरवासियों ने जिले में हिंदू मुस्लिम एकता की नई मिसाल कायम कर आपसी सौहार्द का संदेश दिया है। फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर पर जैनपुर के ग्रामीणों की आपसी सौहार्द की खूब तारीफ हो रही हैं। मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना...बुलंदशहर। रविवार को जब प्राचीन शिव मंदिर परिसर में मुस्लिम भाई जौहर की नमाज अदा कर रहे थे, सभी लोगों की जुबां पर यही बात थी कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। ग्रामीण लालू सिरोही, चमन शर्मा, सचिन गिरि व लक्ष्मण सिंह का कहना है कि मजहब सब एक हैं हिंदू-मुस्लिम हमारी सोच का फर्क है। नमाज के दौरान मुस्लिम भाईयों का पूरा ख्याल रखा गया था। खुश दिखे मंदिर के प्रबंधकप्राचीन शिव मंदिर कमेटी के प्रबंधक कन्हैया लाल शर्मा काफी खुश हैं। उनका कहना है कि मुस्लिम भाईयों ने मंदिर प्रांगण में नमाज अदा की। यह जैनपुर वासियों के लिए बड़े गर्व की बात है। उनका कहना है कि हिंदू-मुस्लिमों के बीच फूट पैदा करने वाले लोगों के मुंह पर यह तमाचा है। ग्राम प्रधान पति गंगा प्रसाद का कहना है कि मुस्लिम भी हमारे भाई हैं। मजहब की दीवार कभी आड़े नहीं आएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें