घर बैठे कुंभ जाने के लिए मिलेगी रोडवेज बस सेवा
Bulandsehar News - यदि आप परिवार या गांव के लोगों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं और आपकी संख्या 40 से अधिक है, तो बस एक कॉल पर आपके गांव पहुंचेगी। डिपो ने यात्रियों की सुविधा के लिए 45 बसों का संचालन करने...

यदि आप परिवार, गांव, मोहल्ले के लोगों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जाने की योजना बना रहे हैं और यात्रियों की संख्या 40 से अधिक हैं तो एक कॉल पर रोडवेज बस गांव पहुंचेगी। कुंभ जाने वाले यात्रियों के सुविधाजनक सफर के लिए डिपो ने गांव, मोहल्ले से ही सुविधा देने के लिए कार्य योजना तैयार की है। एआरएम दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि कुंभ में डिपो से करीब 45 बसों के संचालन की योजना है। जिसके चलते कुंभ जाने वाले क्षेत्र के लोगों को डिपो से सीधे बस सेवा मिलेगी। वही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीधे गांव, उनके मोहल्ले से ले जाने की भी योजना बनाई गई है। बताया कि यदि सिकंदराबाद क्षेत्र के किसी गांव, मोहल्ले से कुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या 40 से अधिक है तो बस एक कॉल पर सीधे उनके गांव, मोहल्ले में पहुंचेगी और यात्रियों को लेकर सीधे कुंभ के लिए रवाना होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।