Power Supply Disrupted in Bulandshahr Due to Heavy Rainfall बारिश से बिजली सप्लाई बाधित, उपभोक्ता परेशान, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPower Supply Disrupted in Bulandshahr Due to Heavy Rainfall

बारिश से बिजली सप्लाई बाधित, उपभोक्ता परेशान

Bulandsehar News - -जिले में दोपहर के समय बारिश से जगह-जगह लाइनों में खराबी से ठप हुई बिजली बारिश से बिजली सप्लाई बाधित, परेशानबारिश से बिजली सप्लाई बाधित, परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 6 Oct 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
बारिश से बिजली सप्लाई बाधित, उपभोक्ता परेशान

बुलंदशहर, संवाददाता। जिले में सोमवार को बारिश के चलते बिजली सप्लाई लड़खड़ा गई। शहर समेत देहात क्षेत्रों में बिजली संकट झेलना पड़ रहा है। पावर कॉरपोरेशन की टीम पेट्रोलिंग कर सप्लाई को सुचारु करने में जुटी रहीं। तेज बारिश ने शहर से लेकर देहात तक की बिजली व्यवस्था चौपट कर दी। बारिश ने पूरे कई घंटों के लिए बिजली का फ्यूज उड़ा दिया। बारिश के चलते कुछ बिजली उपकेंद्रों में ब्रेकडाउन, तार टूटने, इंसुलेटर डैमेज होने से लेकर केबिल फटने बक्शा की शिकायतें रही। बारिश बंद होने के बाद पावर कॉरपोरेशन की टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली। बारिश के कारण शहर में बिजली का आना-जाना लगा रहा।

वहीं डिबाई, अनूपशहर, शिकारपुर, जहांगीराबाद, खुर्जा आदि क्षेत्रों में पाँच घंटे से ज्यादा बिजली सप्लाई ठप रही। इसके अलावा अन्य बिजलीघर क्षेत्रों में भी बिजली का आना-जाना लगा रहा। इससे उपभोक्ताओं को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि बारिश के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। इसके अलावा बेहतर बिजली सप्लाई दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।