Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPower Corporation Officials Negligence Causes 48-Hour Electricity Crisis in Chanderu Village

ट्रांसफार्मर चोरी, 48 घंटे से चंदेरू में बिजली गुल

Bulandsehar News - चंदेरू गांव के लोग 48 घंटे से बिजली संकट का सामना कर रहे हैं। बुधवार रात ट्रांसफार्मर चोरी हो गया, जिससे बिजली सप्लाई ठप हो गई। ग्रामीणों ने अफसरों की लापरवाही का आरोप लगाया है। बिजली न होने से पेयजल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 10 Jan 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on

पावर कॉरपोरेशन के अफसरों की लापरवाही से चंदेरू गांव के लोग करीब 48 घंटे से बिजली संकट झेल रहे हैं। कोहरे के साथ धुंध और ठंड का फायदा उठाते हुए बुधवार देर रात चंदेरू गांव में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया था। जिससे बिजली सप्लाई ठप हो गई। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पेयजल संकट समेत विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पावर कॉरपोरेशन के अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं भूड़ बिजलीघर के जेई ने एंटी पावर थेफ्ट थाना में ट्रांसफार्मर चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया है। शुक्रवार देर शाम तक सप्लाई सुचारु करने की बात कही। ग्रामीणों का कहना है कि बिजलीघर पर सूचना देने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया। अफसरों के द्वारा लापरवाही बरती गई। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार रात से लेकर शुक्रवार तक सप्लाई ठप है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। ठंड के मौसम में इन्वर्टर भी ठप हो गए। जिसके चलते रात के समय अंधेरा छाया हुआ है। आरोप है कि बिजली न होने से अंधेरे का फायदा उठाकर गुरुवार रात को भी कुछ लोग गांव में घुसे। पूरे मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। उधर, जेई वैभव पांडे ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 12:45 बजे सिकंदराबाद की लाइन बिजलीघर पर ट्रिप हुई थी। एसएसओ द्वारा करीब पांच मिनट बाद फिर लाइन को जोड़ने का प्रयास किया, लेकिन लाइन नहीं जुड़ सकी। इसी तरह चार बार हर पांच मिनट के अंतराल पर लाइन जोड़कर देखी, मगर सप्लाई सुचारु नहीं हो सकी। करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों ने बिजलीघर पर बिजली न आने की बात कही। इसके बाद टीम के साथ पेट्रोलिंग की गई। जिसके बाद कुरैशी मौहल्ले के बाहर रखे 250-250 केवीए के ट्रांसफार्मरों में से एक चोरी मिला। जेई ने बताया कि बल्ली की मदद से ट्रांसफार्मर को उतारकर चोर ले गए। इसी के कारण सप्लाई ठप रही थी। शुक्रवार शाम को ट्रांसफार्मर रखा गया है। सप्लाई देर शाम तक सुचारु हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें